ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 11:00 AM IST

टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद, Petrol-Diesel Price Today: देहरादून में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े, जानिए अपने शहर का भाव, अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका, आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

1-टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं. एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मी के टिकट कटने पर पूछे सवाल पर विधायक इतना भड़के की अपना आपा खो गए. विधायक कर्णवाल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोला कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं, उन्हें वो जवाब देंगे.

2-Petrol-Diesel Price Today: देहरादून में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े, जानिए अपने शहर का भाव

उत्तराखंड में मंगलवार (16 नवंबर) को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. देहरादून में पेट्रोल के दामों 99 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दामों में 1 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

3-अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

4-नैनी-सैनी एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन के जरिये नियमित हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज, विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट

नैनी-सैनी एयरपोर्ट से सरकारी प्लेन उड़ाने के लिए डीजीसीए, कस्टम और डीजीएफटी से परमिशन मिल चुकी है. माना जा रहा है कि सरकार प्राइवेट कंपनी को प्लेन देकर हवाई सेवा जल्द शुरू करा सकती है.

5-सलमान खुर्शीद के घर आगजनी, उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी किया हमला

सलमान खुर्शीद की लिखी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर विवादों बढ़ता ही जा रही है. इस किताब की वजह से सलमान खुर्शीद हिंदू संगठनों से निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को उनके नैनीताल स्थित घर में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की. ईटीवी भारत ने खुद मौके पर हालात का जायजा लिया.

6-विदेशों तक फैली पान सिंह के गुड़ की मिठास, क्वालिटी से नहीं करते समझौता

हल्द्वानी में पान सिंह के गुड़ की खासी डिमांड रहती है. गुड़ खरीदने के लिए हल्द्वानी सहित कई शहरों से लोग यहां पहुंचते हैं. कभी-कभी तो मांग इतनी बढ़ जाती है कि डिमांड भी पूरी नहीं हो पाती है.

7-वन विभाग में अधिकारियों की तबादला सूची तैयार, कॉर्बेट-राजाजी से लेकर कई DFO के नाम शामिल

उत्तराखंड वन विभाग में स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों की एक जम्बो सूची तैयार कर ली गई है. अब इंतजार सिर्फ मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर का है, जिसके बाद प्रदेश में तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर बैठे वन विभाग के बड़े अधिकारियों के नाम वाली इस सूची को जारी कर दिया जाएगा. सूची में संरक्षित पार्क के अधिकारियों से लेकर डीएफओ के नाम शामिल हैं.

8-रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र झुलसे, मौके पर ही तोड़ा दम, पत्नी भी बुरी तरह झुलसी

उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते घर में आग लग गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

9-...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा?

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए हरीश रावत के सभी प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हरीश रावत बार-बार प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन पार्टी प्रभारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आगामी चुनाव सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की बात कही है.

10-हल्द्वानी में घर से बाहर खेल रहा मासूम लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास एक गली से बीते दिन ढाई साल का बच्चा लापता हो गया. पुलिस देर रात तक बच्चे की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

1-टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं. एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मी के टिकट कटने पर पूछे सवाल पर विधायक इतना भड़के की अपना आपा खो गए. विधायक कर्णवाल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोला कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं, उन्हें वो जवाब देंगे.

2-Petrol-Diesel Price Today: देहरादून में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े, जानिए अपने शहर का भाव

उत्तराखंड में मंगलवार (16 नवंबर) को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. देहरादून में पेट्रोल के दामों 99 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दामों में 1 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

3-अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

4-नैनी-सैनी एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन के जरिये नियमित हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज, विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट

नैनी-सैनी एयरपोर्ट से सरकारी प्लेन उड़ाने के लिए डीजीसीए, कस्टम और डीजीएफटी से परमिशन मिल चुकी है. माना जा रहा है कि सरकार प्राइवेट कंपनी को प्लेन देकर हवाई सेवा जल्द शुरू करा सकती है.

5-सलमान खुर्शीद के घर आगजनी, उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी किया हमला

सलमान खुर्शीद की लिखी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर विवादों बढ़ता ही जा रही है. इस किताब की वजह से सलमान खुर्शीद हिंदू संगठनों से निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को उनके नैनीताल स्थित घर में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की. ईटीवी भारत ने खुद मौके पर हालात का जायजा लिया.

6-विदेशों तक फैली पान सिंह के गुड़ की मिठास, क्वालिटी से नहीं करते समझौता

हल्द्वानी में पान सिंह के गुड़ की खासी डिमांड रहती है. गुड़ खरीदने के लिए हल्द्वानी सहित कई शहरों से लोग यहां पहुंचते हैं. कभी-कभी तो मांग इतनी बढ़ जाती है कि डिमांड भी पूरी नहीं हो पाती है.

7-वन विभाग में अधिकारियों की तबादला सूची तैयार, कॉर्बेट-राजाजी से लेकर कई DFO के नाम शामिल

उत्तराखंड वन विभाग में स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों की एक जम्बो सूची तैयार कर ली गई है. अब इंतजार सिर्फ मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर का है, जिसके बाद प्रदेश में तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर बैठे वन विभाग के बड़े अधिकारियों के नाम वाली इस सूची को जारी कर दिया जाएगा. सूची में संरक्षित पार्क के अधिकारियों से लेकर डीएफओ के नाम शामिल हैं.

8-रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र झुलसे, मौके पर ही तोड़ा दम, पत्नी भी बुरी तरह झुलसी

उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते घर में आग लग गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

9-...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा?

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए हरीश रावत के सभी प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हरीश रावत बार-बार प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन पार्टी प्रभारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आगामी चुनाव सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की बात कही है.

10-हल्द्वानी में घर से बाहर खेल रहा मासूम लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास एक गली से बीते दिन ढाई साल का बच्चा लापता हो गया. पुलिस देर रात तक बच्चे की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.