ETV Bharat / state

UTU को मिला हिमालय राज्यों की बेस्ट गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड - Veer Madhe Singh Bhandari Uttarakhand University of Technology

वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे साल 2021 का 'बेस्ट टैक्निकल यूनिवर्सिटी' अवॉर्ड मिला है.

uttarakhand-technical-university-got-the-award-of-best-government-technical-university-of-the-himalayan-states
UTU को मिला हिमालय राज्यों की बेस्ट गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:04 PM IST

देहरादून: बुधवार को देहरादून यूकॉस्ट में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को हिमालय राज्यों की बेस्ट गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सम्मान दिया गया.

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में आयाेजित चार दिवसीय द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी महाेत्सव-2021 के समापन कार्यक्रम में देश के हिमालयी राज्य क्षेत्रों में स्थापित प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालयाें में से एक वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे वर्ष 2021 के 'बेस्ट गवर्नमेंट टैक्निकल यूनिवर्सिटी' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव आर पी गुप्ता ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा हिमालयन मीट जैसे आयोजित हाेने वाले बौद्धिक कार्यक्रमाें की प्रासंगिकता तभी है जब इनसे निकलने वाले निष्कर्षाें काे ईमानदारी से लागू किया जाए. विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर पी गुप्ता ने कहा तकनीकी के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी विश्वविद्यालय निरन्तर अपनी अहम भूमिका निभाये जाने हेतु अग्रेत्तर कार्य कर रहा है.

पढ़ें-4 दिसंबर को उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

उन्हाेंने कहा कुशल एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के धनी कुलपति डॉ पीपी ध्यानी के मार्गदर्शन में ही विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में आर्मी डिजाइन ब्यूराे एवं आर्टपार्क के साथ समझौता ज्ञापनाें पर हस्ताक्षर किये. जिससे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं राेबाेटिक्स क्षेत्र में विश्वविद्यालय उनके साथ मिलकर कार्य करेगा.

पढ़ें- PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, सीएम धामी ने लिया परेड ग्राउंड का जायजा

उन्हाेंने कहा विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के परिणामस्वरूप ही 13 हिमालयी राज्याें के प्रौद्याेगिकी विश्वविद्यालयाें में से एक वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे वर्ष 2021 का 'बेस्ट टैक्निकल यूनिवर्सिटी' अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.

देहरादून: बुधवार को देहरादून यूकॉस्ट में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को हिमालय राज्यों की बेस्ट गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सम्मान दिया गया.

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में आयाेजित चार दिवसीय द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी महाेत्सव-2021 के समापन कार्यक्रम में देश के हिमालयी राज्य क्षेत्रों में स्थापित प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालयाें में से एक वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे वर्ष 2021 के 'बेस्ट गवर्नमेंट टैक्निकल यूनिवर्सिटी' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव आर पी गुप्ता ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा हिमालयन मीट जैसे आयोजित हाेने वाले बौद्धिक कार्यक्रमाें की प्रासंगिकता तभी है जब इनसे निकलने वाले निष्कर्षाें काे ईमानदारी से लागू किया जाए. विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर पी गुप्ता ने कहा तकनीकी के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी विश्वविद्यालय निरन्तर अपनी अहम भूमिका निभाये जाने हेतु अग्रेत्तर कार्य कर रहा है.

पढ़ें-4 दिसंबर को उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

उन्हाेंने कहा कुशल एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के धनी कुलपति डॉ पीपी ध्यानी के मार्गदर्शन में ही विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में आर्मी डिजाइन ब्यूराे एवं आर्टपार्क के साथ समझौता ज्ञापनाें पर हस्ताक्षर किये. जिससे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं राेबाेटिक्स क्षेत्र में विश्वविद्यालय उनके साथ मिलकर कार्य करेगा.

पढ़ें- PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, सीएम धामी ने लिया परेड ग्राउंड का जायजा

उन्हाेंने कहा विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के परिणामस्वरूप ही 13 हिमालयी राज्याें के प्रौद्याेगिकी विश्वविद्यालयाें में से एक वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे वर्ष 2021 का 'बेस्ट टैक्निकल यूनिवर्सिटी' अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.