ETV Bharat / state

नकल माफिया हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर, अवैध संपत्ति होगी जब्त - नकल माफिया हाकम सिंह

उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने हाकम सिंह की करोड़ों रुपए की संपत्ति की जांच की (seize illegal assets worth crores) है, जो अवैध रूप से अर्जित की गई थी, जिसको जल्द ही जब्त किया जाएगा. वहीं, आज हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट पर भी सरकार बुलडोजर चलाने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 6:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak) के चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी हुई (Hakam Singh in UKSSSC paper leak) है. हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है, उसका उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रशासन और राजस्व की टीम के साथ मिलकर आकलन किया है, जिसे अब जब्त किया जाएगा (seize illegal assets worth crores).

अभियुक्त हाकम सिंह के तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वॉइंट जांच (एसटीएफ एवं राजस्व पुलिस) में उपरोक्त रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वनजीय विहार पुरोला की जमीन पर अवैध निर्मित पाया गया है. रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने पर अभियुक्त द्वारा नही कराया गया और अवैध संचालन किया जा रहा था. ऐसे में आज अवैध रिजॉर्ट पर बुलडोजर सरकार चलाने जा रही है.

दरअसल, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया था कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए और 14 (1) के तहत आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाए. उसी के तहत DGP अशोक कुमार के आदेश पर STF टीम ने सबसे पहले हाकम सिंह की सेब के बागान, आलीशान रिसॉर्ट, बेशकीमती भवन, 7 बैंक खाते समेत करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की जांच की है. उत्तराखंड एसटीएफ अब इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह, आमने सामने की पूछताछ में खुलेंगे कई राज

हाकम सिंह की अवैध संपत्ति: उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के सिदरी गांव में हाकम सिंह का रिसॉर्ट और भवन है. उत्तराखंड एसटीएफ और राजस्व पुलिस की जांच में यह रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वन्यजीव विहार पुरोला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया है. इसके अलावा मोरी तहसील क्षेत्र में हाकम सिंह के दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि पर ही मिले हैं. वहीं हाकम के रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने की पुष्टि है. ऐसे में अभियुक्त द्वारा इस रिसॉर्ट का संचालन अवैध रूप किया जा रहा था.
पढ़ें- 2015 दारोगा भर्ती का जिन्न भी आएगा बाहर, FIR दर्ज कराने के लिए विजिलेंस ने मांगी अनुमति

वहीं, गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त हाकम सिंह के 7 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं. ऐसे में इन बैंक खातों में पड़ी करीब 16 लाख रुपए की रकम को फ्रिज कर दिया गया है. इन सब के अलावा हाकम सिंह की 5 हजार वर्ग मीटर जमीन कोटगांव में, 1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी में, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास, 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी गांव के पास हैं.

वहीं, हाकम सिंह ने देहरादून में भी करीब 1000 वर्ग मीटर भूमि पर तीन मंजिला मकान बना रखा है. उत्तराखंड एसटीएफ की जांच में इन अवैध संपत्तियों की कीमत करोड़ों रुपए है. इसके अलावा हाकम सिंह के पास कुछ लग्जरी गाड़ियां भी है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने अभीतक 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak) के चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी हुई (Hakam Singh in UKSSSC paper leak) है. हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है, उसका उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रशासन और राजस्व की टीम के साथ मिलकर आकलन किया है, जिसे अब जब्त किया जाएगा (seize illegal assets worth crores).

अभियुक्त हाकम सिंह के तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वॉइंट जांच (एसटीएफ एवं राजस्व पुलिस) में उपरोक्त रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वनजीय विहार पुरोला की जमीन पर अवैध निर्मित पाया गया है. रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने पर अभियुक्त द्वारा नही कराया गया और अवैध संचालन किया जा रहा था. ऐसे में आज अवैध रिजॉर्ट पर बुलडोजर सरकार चलाने जा रही है.

दरअसल, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया था कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए और 14 (1) के तहत आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाए. उसी के तहत DGP अशोक कुमार के आदेश पर STF टीम ने सबसे पहले हाकम सिंह की सेब के बागान, आलीशान रिसॉर्ट, बेशकीमती भवन, 7 बैंक खाते समेत करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की जांच की है. उत्तराखंड एसटीएफ अब इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह, आमने सामने की पूछताछ में खुलेंगे कई राज

हाकम सिंह की अवैध संपत्ति: उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के सिदरी गांव में हाकम सिंह का रिसॉर्ट और भवन है. उत्तराखंड एसटीएफ और राजस्व पुलिस की जांच में यह रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वन्यजीव विहार पुरोला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया है. इसके अलावा मोरी तहसील क्षेत्र में हाकम सिंह के दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि पर ही मिले हैं. वहीं हाकम के रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने की पुष्टि है. ऐसे में अभियुक्त द्वारा इस रिसॉर्ट का संचालन अवैध रूप किया जा रहा था.
पढ़ें- 2015 दारोगा भर्ती का जिन्न भी आएगा बाहर, FIR दर्ज कराने के लिए विजिलेंस ने मांगी अनुमति

वहीं, गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त हाकम सिंह के 7 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं. ऐसे में इन बैंक खातों में पड़ी करीब 16 लाख रुपए की रकम को फ्रिज कर दिया गया है. इन सब के अलावा हाकम सिंह की 5 हजार वर्ग मीटर जमीन कोटगांव में, 1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी में, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास, 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी गांव के पास हैं.

वहीं, हाकम सिंह ने देहरादून में भी करीब 1000 वर्ग मीटर भूमि पर तीन मंजिला मकान बना रखा है. उत्तराखंड एसटीएफ की जांच में इन अवैध संपत्तियों की कीमत करोड़ों रुपए है. इसके अलावा हाकम सिंह के पास कुछ लग्जरी गाड़ियां भी है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने अभीतक 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.