देहरादून/रुद्रपुरः उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंतनगर से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 315 बोर के 7 देशी तमंचे बरामद हुए हैं. एसटीएफ ने हथियार अपने कब्जे में ले लिये हैं. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके नेटवर्क समेत अन्य लोगों की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की पंतनगर में एक शख्स अवैध हथियार की सप्लाई करने आ रहा है. जिस पर टीम ने तत्काल युवक की घेराबंदी शुरू की. दोपहर बाद टीम को नगला क्षेत्र में एक शख्स आता हुआ नजर आया. शक होने पर टीम ने उससे पूछताछ की तो वो घबरा गया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियारों के जखीरा बरामद हुआ. जिसे देख एसटीएफ के जवान भी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ेंः STF के हत्थे चढ़ा अवैध हथियारों का सौदागर, यूपी से उत्तराखंड में करता था सप्लाई
आरोपी का नाम विक्रम सिंह उर्फ विक्की (22) है. वो वर्तमान में वार्ड नंबर 5, बंडिया भट्टा थाना किच्छा, उधम सिंह नगर में रहता था. आरोपी विक्रम ग्राम सैदपुर, जिला कोलकाता का मूल निवासी है. जिसके बाद से 315 बोर के 7 देशी तमंचे बरामद किये गये हैं. आरोपी विक्रम लंबे समय से उधम सिंह नगर जिले के किच्छा समेत आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था. जो अब जाकर पुलिस के चंगुल में फंसा है.
ये भी पढ़ेंः एक लाख का इनामी बदमाश गोरखपुर में ढेर, देहरादून में भी दर्ज थे मुकदमे
हथियार डीलर हो चुका है गिरफ्तारः उत्तराखंड स्पेशल पासपोर्ट टास्क फोर्स एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, कुछ समय पहले एसटीएफ की टीम ने इसी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 32 बोर के 4 पिस्टल और 315 बोर के 16 देशी तमंचे समेत 70 कारतूस भी बरामद किये थे. आरोपी अवैध हथियारों का डीलर था. बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर परिक्षेत्र के अंतर्गत कई इलाकों में लंबे समय से अवैध हथियारों का कारोबार संचालित है. जिनके खिलाफ लगातार एसटीएफ की धरपकड़ जारी है.