देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस (UKSSSC paper leak) में अब तक मास्टरमाइंड माने जा रहे उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत (paper leak accused Hakam Singh) का उत्तरकाशी से लेकर धामपुर तक का कनेक्शन उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने काफी हद तक क्रेक कर लिया है. लेकिन अभी इस मामले की तह तक जाना Uttarakhand STF के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है. सभी कड़ियों को जोड़ने के बाद ही एसटीएफ इस प्रकरण का खुलासा कर पाएगी, जिसमें उत्तरकाशी और उत्तरप्रदेश के कई चेहरे अब बेनकाब होंगे. ऐसे में हाकम सिंह के साथ जुड़े लोगों के बारे में एसटीएफ को अभी कई तथ्य जुटाने हैं.
अब तक पुलिस हाकम सिंह के खास माने जा रहे तनुज शर्मा और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से पकड़े गए जेई को ही इस प्रकरण में अहम कड़ी मानकर चल रही है, लेकिन अगले 3 दिनों में कई अहम खुलासे हो सकते (police remand for three days) हैं. एसटीएफ रिमांड के दौरान पूरा सच निकलवाने की कोशिश करेगी.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड का बिजनौर कोर्ट में सरेंडर, 60 नकलची की हुई पहचान
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मुख्य आरोपी हाकम सिंह की तीन और शिक्षक तनुज शर्मा की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है. एसटीएफ हाकम सिंह को धामपुर और उत्तरकाशी लेकर जाएगी. उत्तरकाशी में जहां हाकम सिंह के करीबियों के बारे में पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही इस धंधे में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, जबकि धामपुर में नकल सेंटर बनाए गए फ्लैट से कुछ और सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. जबकि आरोपी शिक्षक तनुज शर्मा से एसटीएफ नकलची अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार करवा सकती है.
मास्टरमाइंड हाकम सिंह के एसटीएफ के शिकंजे में आने के बाद उत्तरकाशी के कई चेहरे अभी बेनकाब हो सकते हैं. इसमें हाकम के करीबी और गिरोह में शामिल लोगों के साथ ही कई नकलची अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. हाकम के पकड़े जाने के बाद उत्तरकाशी से लेकर सोशल मीडिया में कई परीक्षाओं और पुरानी भर्तीयों को लेकर वायरल मैसेज प्रसारित हो रहे हैं। इनमें से कई एसटीएफ के रडार पर हैं, जिनसे जल्द ही पर्दा उठ सकता है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक पर कांग्रेस हमलावर, बताया भाजपा में कई और हाकम बाकी
एसटीएफ फिर करेगी पूछताछ: एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस के अधिकारी कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए एक बार फिर तलब किया है. ताकि परीक्षा पेपर लीक होने वाले लखनऊ प्रिटिंग कार्यालय से संबंधित लोगों और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग कर्मचारियों के बीच गठजोड़ के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. इधर आयोग के अधिकारी और कर्मचारियों को भी एसटीएफ ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ: एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हाकम सिंह और शिक्षक तनुज शर्मा की पुलिस कस्टडी में आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए गहन पूछताछ और साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास किया जाएगा. आयोग के पेपर प्रिंटिंग होने वाले लखनऊ प्रेस कर्मचारी अधिकारियों और आयोग के कर्मियों को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय बुलाया गया है.
उत्तराखंड सचिवालय के दो अधिकारी सस्पेंड: बीते दिनों उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह और गौरव कुमार चौहान दोनों का नाम यूकेएसएसएससी पेपर लीक में सामने आया है. दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं. बीते दिनों ही उत्तराखंड एसटीएफ ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि अभीतक शासन ने इन्हें निलंबित नहीं किया था, लेकिन उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) की रिपोर्ट पर शासन में मंगलवार को दोनों अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया.