देहरादून: उत्तराखंड के शातिर 'गैंगस्टर्स' की पूरी कुंडली एसटीएफ ने तैयार कर ली है. इसके बाद 'गैंगस्टर्स' की एक लिस्ट जारी की गई है. एसटीएफ की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में 50 बदमाशों को रखा गया है. इस लिस्ट में टॉप में संजीव जीवा, सुनील राठी, चीनू पंडित, प्रवीण बाल्मिकी जैसे शातिर, खूंखार 'गैंगस्टर्स' को रखा गया है.
बता दें डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद एसटीएफ ने टॉप 50 बदमाशों की सूची तैयार की है. इन बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. एसटीएफ ने इनकी निगरानी के लिए टीमें भी गठित कर दी हैं. वर्तमान में इनमें से कई बदमाश अलग-अलग जेलों में बंद हैं, लेकिन इसके बाद भी इनके गैंग के गुर्गे अब भी सक्रिय हैं.
पिछले दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ को टॉप 50 बदमाशों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे।.इसके लिए एसटीएफ पिछले 3 महीने से मंथन कर रही थी. मंथन करने के बाद एसटीएफ ने टॉप 50 बदमाशों की सूची तैयार की. जिसमें टॉप 5 में मुख्य संजीव जीवा, सुनील राठी, चीनू पंडित, प्रवीण बाल्मिकी और कलीम गैंग को रखा गया है. यह सभी इस समय प्रदेश की अलग -अलग जेलों में सजा काट रहे हैं. सूत्रों की माने तो जेल में बैठकर ये बदमाश अपने गुर्गों के जरिए गैंग चला रहे हैं. गुर्गे इनके इशारे पर अवैध कब्जे, रंगदारी, वसूली सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. पिछले दिनों भी रंगदारी मांगने के मामले में हरिद्वार जेल में बंद सुनील राठी का नाम सामने आया था.
पढे़ं- गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया टॉप 50 बदमाशों की सूची तैयार कर ली गई है. अलग-अलग जिलों में रह रहे इन बदमाशों की निगरानी के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं. कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. सक्रिय होते ही इन बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. इन बदमाशों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है. वर्तमान में कई बदमाश अलग-अलग न्यायालय से जमानत पर बाहर हैं