देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन जॉब कर लाभ कमाने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गुजतार के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की साइबर ठगी का आरोप है. देशभर में आरोपी के ऊपर 102 साइबर शिकायतें दर्ज हैं और करीब 17 राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
घटना के तहत देहरादून निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर खुद को 99 एकड़ एंड एलटी कंस्ट्रक्शन कंपनी का अधिकारी बताकर पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. इसके बाद आगे के कार्य का टास्क देकर सभी टेलीग्राम हैंडल पर निवेश कर 30 से 40 प्रतिशत के लाभ का आश्वासन दिया गया. अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग लेन-देन के माध्यम से कुल 34 लाख 8 हजार 575 रुपए की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः लाखों की स्मैक के साथ नर्स गिरफ्तार, बरेली से लाकर उत्तरकाशी कर रही थी सप्लाई
इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा जांच के दौरान सामने आया आरोपी हण्टर इरीच निवासी अहमदाबाद गुजरात इस समय गुजरात में है. उत्तराखंड एसटीएफ ने गुजरात पहुंचकर आरोपी हण्टर इरीच को गिरफ्तार किया. एसटीएफ के मुताबकि, आरोपी हण्टर इरीच के खिलाफ देशभर में 102 शिकायतें दर्ज हैं. आरोपी के खाते से पिछले तीन माह में करीब 15 करोड़ 20 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ है.
अपराध का तरीका: आरोपियों द्वारा फर्जी वेब साइट तैयार कर खुद को 99 एकड़ एंड एलटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी बताते हुए ऑनलाइन जॉब कर लाभ कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अलग-अलग हैंडल के नाम के लिंक भेजकर निवेश कर 30 से 40 प्रतिशत का लाभ कमाने आदि संबंधी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है.
धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को अलग-अलग बैंक खातों से प्राप्त किया जाता है. आरोपियों द्वारा कार्य के लिए फर्जी सिम और आईडी कार्ड का प्रयोग किया जाता है. आरोपी द्वारा अलग-अलग मोबाइल, हैंडसेट, सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है. कुछ पीडितों से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नए सिम, मोबाइल हैंडसैट और बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः बेटे ने मां को दी गाली तो पिता ने दूसरे बेटे के साथ मिलकर काट दिया गला, आत्महत्या दिखाने का किया प्रयास, तीनों गए जेल
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 17 राज्यों में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल शामिल है.