देहरादून: कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाकर चंपत हुए 25 हजार रुपए के इनामी को एसटीएफ ने रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम द्वारा अब तक 31 इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उत्तराखंड एसटीएफ इनामी और गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही जो अब तक टॉप मोस्टवांटेड हैं, उनकी लिस्ट बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी एसटीएफ टीमों को निर्देश दिए गए हैं.
जिनके द्वारा समय-समय पर उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. इसी क्रम में आज सुबह एसटीएफ कार्यालय में सूचना मिलने पर एसटीएफ की कुमाऊं टीम और कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में थाना रामनगर जनपद नैनीताल के 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी बचे सिंह अधिकारी को रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स आईपीसी की धारा-420 के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित था और एक साल से फरार चल रहा था.
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया की इनामी आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में साल 2022 में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पकड़े गए शातिर अभियुक्त द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिसमें इसके खिलाफ अलग-अलग न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इस अपराधी के खिलाफ थाना रामनगर में पहले भी कई मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज हैं.
इसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी नैनीताल द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार इनामी ने पूछताछ में बताया कि फरार के दौरान वह रामनगर से भागकर वृंदावन, हरिद्वार, बरेली इत्यादि जगहों पर पुलिस से छिपकर रह रहा था.