देहरादून: जून 2021 में देहरादून निवासी महिला से विदेशी नस्ल के कुत्ते (Golden Retriever) को बेचने के नाम पर 66 लाख से अधिक की ठगी मामले में उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और एसटीएफ ने साइबर ठग गिरोह के विदेशी सरगना को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ की गिरफ्त में आया अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग डेविड डे जॉब (David De Job) मूल रूप से साउथ अफ्रीका के कैमरून (republic of cameroon) का रहने वाला है. वर्तमान में डेविड कर्नाटक के बेंगलुरु में रह रहा था और यहीं से Just Dail जैसी फर्जी वेबसाइट के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तरह-तरह के सामान बेचने और खरीदने का फ्रॉड कर रहा था. उत्तराखंड एसटीएफ ने आज सोमवार को डेविड को देहरादून की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बेटी को जन्मदिन पर विदेशी डॉग देने के कारण महिला ने गंवाए थे 66 लाख: एसटीएफ के अनुसार देहरादून के मोथरोवाला निवासी आरती रावत ने अपनी बेटी को जन्मदिन पर विदेशी नस्ल के डॉग को गिफ्ट देने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Just Dail द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर जून 2021 संपर्क किया था. मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति से संपर्क करते ही सामने वाले व्यक्ति ने स्वंय को Just Dail से बताते हुए Golden Retriever नस्ल के विदेशी कुत्ते के बच्चे को बेचने के नाम पर कुछ औपचारिकताएं बताई.
शिकायतकर्ता अनुसार कुत्ते की बुकिंग और एडवांस के अलावा ट्रासपोर्ट एवं यात्रा व्यय सहित बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66 लाख 39 हजार 600 रुपये ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी की. साइबर ठगी का अहसास होते ही शिकायतकर्ता द्वारा देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 120बी आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की थी.
पढे़ं- हरियाणा पुलिस ने कई राज्यों में फैले बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का किया पर्दाफाश, एक खाते से हुआ 300 करोड़ का लेनदेन
अपराध का तरीकाः डेविड ने पूछताछ में बताया कि वह अपने विदेशी एवं भारतीय दोस्तों के मिलकर ऑनलाइन सामान खरीदने एवं बेचने वाली वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी को अंजाम देता था. गैंग के लोग वेबसाइट में कस्टमर केयर के कर्मी बनकर फर्जी आईडी वाले मोबाइल सिम नंबर से विदेशी नस्ल के कुत्ते के बच्चों की फोटोग्राफ दिखाते थे. फिर उनको बेचने के नाम पर ट्रांसपोर्ट एवं बीमा आदि नाम से विभिन्न तरह की फीस के नाम लाखों रुपए हड़प लेते थे.