देहरादून: दुबई में आईपीएल मैच शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून से लेकर हरियाणा तक संचालित होने वाले ऑनलाइन बुकिंग के ठिकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान एसटीएफ ने मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेले गए मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले दो बुकीज को ऋषिकेश के भल्ला फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है.
STF की छापेमारी में गिरफ्तार हुए वरुण तनेजा पुत्र हरबंस लाल और अमित मखीजा पुत्र चुन्नीलाल मखीजा के कब्जे से 4 लाख 62 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. साथ ही मौके से 8 मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे अन्य डिजिटल एविडेंस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर बरामद हुए हैं. इन रजिस्टरों में रोजाना ऑनलाइन IPL में सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के नाम अंकित पाए गए हैं. साथ ही हर मैच पर लगाए जाने वाली धनराशि का विवरण भी रजिस्टर में उपलब्ध है.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे से हटाया मलबा, 6 घंटे बाद यातायात सुचारू
ऋषिकेश सट्टेबाजी के तार हरियाणा से जुड़े: STF के मुताबिक ऋषिकेश के भल्ला फार्म हाउस गली नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया आरोपी वर्ण तनेजा मूल रूप से ऋषिकेश भल्ला फार्म इलाके का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अमित मुखीजा मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है. यह पिछले दिनों ही सट्टेबाजी के कारोबार के लिए ऋषिकेश आया था.