ETV Bharat / state

Cryptocurrency के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, STF ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Fraudster Saurabh Mandola arrested in the name of Cryptocurrency Trading

उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एसटीएफ ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश लाभ के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पावर बैंक एप घोटाला भी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हुआ था.

uttarakhand-stf-arrested-the-accused-who-cheated-in-the-name-of-cryptocurrency-trading
Cryptocurrency Trading के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:17 PM IST

देहरादून: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में धन निवेश कर लाभ कमाने का लालच देकर सवा करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही एसटीएफ को इस मामले में कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. क्रिप्टोकरेंसी निवेश (Cryptocurrency Trading) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का नाम सौरभ मैंदोला है, जो देहरादून के टर्नर रोड, मेफियर ऐवेन्यू का रहने वाला बताया जा रहा है.

फाइनेंसर बता कर ठगी करोड़ों की रकम: एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को देहरादून के रहने वाले दिनेश कुमार गुप्ता की तरफ से तहरीर मिली थी. जिसमें बताया गया कि टर्नर रोड निवासी सौरभ मैंदोला ने खुद को फाइनेंसर प्लानर और एक एडवाइजरी कंपनी का मालिक बताकर उन्हें क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया. शिकायतकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक सौरभ मैंदोला ने उनसे 1 करोड़ 14 लाख रुपए क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से हड़प लिए.

पढ़ें- विधानसभा WAR: बदलाव के मूड में नहीं हल्द्वानी की जनता, अब भी लोगों को खल रही इंदिरा हृदयेश की कमी

ट्रेडिंग खातों के पासवर्ड और फर्जी आईडी बनाकर ठगे करोड़ों: एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच देने वाले सौरव मैंदोला से पूछताछ के दौरान कई ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं, जो इसी तरह की ठगी नेटवर्क से जुड़े हैं. इतना ही नहीं अभियुक्त के बैंक खातों और संबंधित ट्रेडिंग कंपनी का विवरण भी प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.

एसटीएफ की जांच पड़ताल में पता चला कि क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार सौरभ मैंदोला ने सोचे समझे षड्यंत्र के तहत शिकायतकर्ता के ट्रेडिंग खातों के पहले पासवर्ड बदलें और फिर नई आईडी बनाकर उनके खातों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

पढ़ें- रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?

'पावर बैंक एप' घोटाला भी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में आरोप पत्र (चार्जशीट) कोर्ट में दाखिल किया जाएगा. बता दें इससे पूर्व में भी STF ने देश के सबसे बड़े 300 करोड़ से अधिक के 'पावर बैंक एप' घोटाले का पर्दाफाश किया था. जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे शहरों से अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया. पावर बैंक एप घोटाला भी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हुआ था. एसटीएफ ने इस मामले में भी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है.

देहरादून: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में धन निवेश कर लाभ कमाने का लालच देकर सवा करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही एसटीएफ को इस मामले में कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. क्रिप्टोकरेंसी निवेश (Cryptocurrency Trading) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का नाम सौरभ मैंदोला है, जो देहरादून के टर्नर रोड, मेफियर ऐवेन्यू का रहने वाला बताया जा रहा है.

फाइनेंसर बता कर ठगी करोड़ों की रकम: एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को देहरादून के रहने वाले दिनेश कुमार गुप्ता की तरफ से तहरीर मिली थी. जिसमें बताया गया कि टर्नर रोड निवासी सौरभ मैंदोला ने खुद को फाइनेंसर प्लानर और एक एडवाइजरी कंपनी का मालिक बताकर उन्हें क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया. शिकायतकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक सौरभ मैंदोला ने उनसे 1 करोड़ 14 लाख रुपए क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से हड़प लिए.

पढ़ें- विधानसभा WAR: बदलाव के मूड में नहीं हल्द्वानी की जनता, अब भी लोगों को खल रही इंदिरा हृदयेश की कमी

ट्रेडिंग खातों के पासवर्ड और फर्जी आईडी बनाकर ठगे करोड़ों: एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच देने वाले सौरव मैंदोला से पूछताछ के दौरान कई ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं, जो इसी तरह की ठगी नेटवर्क से जुड़े हैं. इतना ही नहीं अभियुक्त के बैंक खातों और संबंधित ट्रेडिंग कंपनी का विवरण भी प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.

एसटीएफ की जांच पड़ताल में पता चला कि क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार सौरभ मैंदोला ने सोचे समझे षड्यंत्र के तहत शिकायतकर्ता के ट्रेडिंग खातों के पहले पासवर्ड बदलें और फिर नई आईडी बनाकर उनके खातों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

पढ़ें- रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?

'पावर बैंक एप' घोटाला भी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में आरोप पत्र (चार्जशीट) कोर्ट में दाखिल किया जाएगा. बता दें इससे पूर्व में भी STF ने देश के सबसे बड़े 300 करोड़ से अधिक के 'पावर बैंक एप' घोटाले का पर्दाफाश किया था. जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे शहरों से अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया. पावर बैंक एप घोटाला भी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हुआ था. एसटीएफ ने इस मामले में भी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.