ETV Bharat / state

उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी गैंगस्टर दबोचा, 2021 से चल रहा था फरार

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दिनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है. इसका नाम जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू है, जो साल 2021 से फरार चल रहा था. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इसके खिलाफ चोरी और गैंगस्टर एक्ट में 9 केस दर्ज हैं.

Uttarakhand STF
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 12:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ के 'ऑपरेशन इनामी' के तहत 21वां इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने बीती रात रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत दिनेशपुर मोड़ से एक शातिर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की है. कुख्यात अंतरराज्यीय नकबजन की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तार इनामी अपराधी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू पर उधम सिंह नगर जनपद में चोरी और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसे पकड़ा गया इनामी बदमाश जसविंदर सिंह: बता दें, उधम सिंह नगर जनपद के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के कॉमरेड का डेरा गांव निवासी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू गदरपुर से वांछित चल रहा था. इसके खिलाफ गदरपुर थाने में साल 2021 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम लगातार काम कर रही थी. बीती देर रात एसटीएफ को सूचना मिली कि जसविंदर सिंह रुद्रपुर क्षेत्र में छिपा है. इस सूचना पर एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इनामी को दिनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- हरिद्वार के कनखल में बाइक ने दो स्कूटी को मारी टक्कर, छह लोग घायल

बदमाश जसविंदर के खिलाफ गैंगस्टर के 9 मुकदमे दर्ज हैं: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस इनामी अपराधी के खिलाफ उधम सिंह नगर समेत विभिन्न थानों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं. अन्य जनपदों और राज्यों में भी इसका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट पिछले तीन दिनों से कुमाऊं और यूपी के बॉर्डर क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी.

घोडासन गैंग के सरगना को भी पकड़ चुकी है एसटीएफ: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो दिन पहले ही एक लाख के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ के हाथ आया आरोपी घोडासन गैंग का लीडर राजू दास है. राजू दास को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार किया था. आरोपी अपने गैंग के साथ बड़े मोबाइल शोरूमों को निशाना बनाता था. ये गैंग पूरे देश में इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ के 'ऑपरेशन इनामी' के तहत 21वां इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने बीती रात रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत दिनेशपुर मोड़ से एक शातिर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की है. कुख्यात अंतरराज्यीय नकबजन की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तार इनामी अपराधी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू पर उधम सिंह नगर जनपद में चोरी और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसे पकड़ा गया इनामी बदमाश जसविंदर सिंह: बता दें, उधम सिंह नगर जनपद के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के कॉमरेड का डेरा गांव निवासी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू गदरपुर से वांछित चल रहा था. इसके खिलाफ गदरपुर थाने में साल 2021 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम लगातार काम कर रही थी. बीती देर रात एसटीएफ को सूचना मिली कि जसविंदर सिंह रुद्रपुर क्षेत्र में छिपा है. इस सूचना पर एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इनामी को दिनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- हरिद्वार के कनखल में बाइक ने दो स्कूटी को मारी टक्कर, छह लोग घायल

बदमाश जसविंदर के खिलाफ गैंगस्टर के 9 मुकदमे दर्ज हैं: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस इनामी अपराधी के खिलाफ उधम सिंह नगर समेत विभिन्न थानों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं. अन्य जनपदों और राज्यों में भी इसका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट पिछले तीन दिनों से कुमाऊं और यूपी के बॉर्डर क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी.

घोडासन गैंग के सरगना को भी पकड़ चुकी है एसटीएफ: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो दिन पहले ही एक लाख के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ के हाथ आया आरोपी घोडासन गैंग का लीडर राजू दास है. राजू दास को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार किया था. आरोपी अपने गैंग के साथ बड़े मोबाइल शोरूमों को निशाना बनाता था. ये गैंग पूरे देश में इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.