ETV Bharat / state

8 साल से फरार इनामी नटवरलाल यूपी से गिरफ्तार, नकली रसीद से हड़पे थे लाखों - इनामी आरोपी राजकुमार गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने फरार इनामी आरोपी राजकुमार को मेरठ से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सैकड़ों छात्रों से नकली रसीद बनाकर लाखों रुपए फीस का गबन किया था.

इनामी आरोपी गिरफ्तार
इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:56 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ ने बीते 8 सालों से फरार चल रहे इनामी आरोपी को यूपी के मेरठ के शताब्दी नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भगवानपुर इलाके में एक हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट संस्थान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सैकड़ों छात्रों से नकली रसीद बनाकर लाखों रुपए फीस का गबन किया था. इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी का नाम राजकुमार पुत्र भोलाराम है. जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना बागपत अहेला इलाके का रहने वाला है. आरोपी पर उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भी गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जो 8 सालों से फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर मेरठ के शताब्दी नगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले आरोपी के गिरफ्तारी के लिए मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी भी की गई.

ये भी पढ़ेंः 20 हजार का इनामी माओवादी भास्कर पांडे गिरफ्तार, 2017 से चल रहा था फरार

एसटीएफ के मुताबिक, साल 2013 में आरोपी राजकुमार ने यूपी के बागपत के कई साथियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया था. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में स्थित शाकंभरी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्थान को चुना था. जहां आरोपियों ने बकायदा धोखाधड़ी के लिए शाकंभरी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के नाम से फर्जी फीस बुक और अन्य तरह की रसीदें बनाई. इसी के आधार पर संस्थान में एडमिशन लेने वाले छात्रों से फीस वसूलने के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया.

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ ने बीते 8 सालों से फरार चल रहे इनामी आरोपी को यूपी के मेरठ के शताब्दी नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भगवानपुर इलाके में एक हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट संस्थान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सैकड़ों छात्रों से नकली रसीद बनाकर लाखों रुपए फीस का गबन किया था. इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी का नाम राजकुमार पुत्र भोलाराम है. जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना बागपत अहेला इलाके का रहने वाला है. आरोपी पर उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भी गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जो 8 सालों से फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर मेरठ के शताब्दी नगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले आरोपी के गिरफ्तारी के लिए मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी भी की गई.

ये भी पढ़ेंः 20 हजार का इनामी माओवादी भास्कर पांडे गिरफ्तार, 2017 से चल रहा था फरार

एसटीएफ के मुताबिक, साल 2013 में आरोपी राजकुमार ने यूपी के बागपत के कई साथियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया था. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में स्थित शाकंभरी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्थान को चुना था. जहां आरोपियों ने बकायदा धोखाधड़ी के लिए शाकंभरी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के नाम से फर्जी फीस बुक और अन्य तरह की रसीदें बनाई. इसी के आधार पर संस्थान में एडमिशन लेने वाले छात्रों से फीस वसूलने के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.