देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने जब्बार गैंग के शातिर बदमाश सहारनपुर निवासी कपिल देव को गिरफ्तार किया है. आरोपी कपिल के खिलाफ यूपी और हिमाचल प्रदेश के कई थानों में लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों में कई मामले दर्ज है.
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने ईनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सोमवार देर शाम को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सहस्त्रधारा रोड स्थित एक अपार्टमेंट एक बदमाश रूका हुआ है. एसटीएफ ने देरी किए बिना अपार्टमेंट में पहुंचकर जब्बार गैंग के ईनामी बदमाश कपिल को गिरफ्तार कर लिया. कपिल से पास से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुआ है.
पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: पुलिस ने बिचौलिए को लिया रिमांड पर, कई चेहरों से उठ सकता है पर्दा
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जब्बार गैंग ने साल 2009 में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी थाने में रोड होल्डअप कर रोडवेज बस में लूटपाट की वारताद को अंजाम दिया था. इसके अलावा इस गैंग ने सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लाखों रूपये की नकदी लूटी गई थी. इस गैंग ने सहारनपुर पुलिस पर भी हमला किया गया था. उस समय गैंग के कुछ सदस्य भी गिरफ्तार किए गए थे, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरमाद हुए है. कपील इन सभी वारदातों में शामिल था. आरोपी और उसके गैंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैगेस्टर और अन्य गंभीर धाराओं के मुकमदे पंजीकृत है. हालांकि अभी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.