ETV Bharat / state

वन दारोगा भर्ती मामले में पहला एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, पैसे लेकर नकल कराने का आरोप - online Forest Inspector Recruitment

वन दारोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई (STF action in forest inspector recruitment case) की है. एसटीएफ ने वन दारोगा भर्ती मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी (Two arrested in Forest Inspector recruitment case) की है. इस मामले में अभी कई और छात्रों से पूछताछ होनी बाकी है. जिसके बाद वन दारोगा भर्ती मामले (forest inspector recruitment case) में गिरफ्तार होने वाले छात्रों की संख्या बढ सकती है.

STF arrested two accused in forest inspector recruitment case
वन दरोगा भर्ती मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 5:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के साथ-साथ एसटीएफ ने कल 2021 साल हुई वन दारोगा भर्ती के मामले (forest inspector recruitment case) में भी कल देर शाम एक और मुकदमा दर्ज किया. जिसमें आज छात्रों के बयानों के आधार पर हरिद्वार के लक्सर और खानपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार(Two arrested in Forest Inspector recruitment case) किया है. एसटीएफ का कहना है कि वन दरोगा भर्ती में जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसके आधार पर अभी और भी छात्रों से पूछताछ की होनी है. जैसे-जैसे नाम सामने आएंगे, उसी के आधार पर गिरफ्तारी भी होगी.

वन दारोगा भर्ती परीक्षा में भी एसटीएफ ने जांच शुरू(STF action in forest inspector recruitment case) कर दी है. साइबर थाना देहरादून पर वन दारोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर 4 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी है. इस क्रम में आज एसटीएफ ने ऑनलाइन वन दारोगा भर्ती परीक्षा में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा इस परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई. आज एसटीएफ ने इस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है.

पढे़ं-भर्ती घोटाला 'कैपिटल' बना उत्तराखंड ! विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री

एसटीएफ के पास अब वन दारोगा भर्ती समेत कुल 5 परीक्षाओं की जांच है. इन सभी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी. सभी मामलों में एसटीएफ की जांच लगातार जारी है. अब तक UKSSSC पेपर लीक मामले में 34 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

पढे़ं- एलटी भर्ती परीक्षा पर उठे सवालों से बढ़ी शिक्षा विभाग की चिंता, हो सकती है जांच

एसटीएफ ने गिरफ्तार 34 लोगों में से हाकम सिंह समेत 22 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एसटीएफ ने भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले दो सरगनाओं को भी चिन्हित किया है. इन दोनों सरगनाओ पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. एसटीएफ का कहना है कि दोनों अभियुक्तों की इनामी राशि को बढ़ाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के साथ-साथ एसटीएफ ने कल 2021 साल हुई वन दारोगा भर्ती के मामले (forest inspector recruitment case) में भी कल देर शाम एक और मुकदमा दर्ज किया. जिसमें आज छात्रों के बयानों के आधार पर हरिद्वार के लक्सर और खानपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार(Two arrested in Forest Inspector recruitment case) किया है. एसटीएफ का कहना है कि वन दरोगा भर्ती में जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसके आधार पर अभी और भी छात्रों से पूछताछ की होनी है. जैसे-जैसे नाम सामने आएंगे, उसी के आधार पर गिरफ्तारी भी होगी.

वन दारोगा भर्ती परीक्षा में भी एसटीएफ ने जांच शुरू(STF action in forest inspector recruitment case) कर दी है. साइबर थाना देहरादून पर वन दारोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर 4 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी है. इस क्रम में आज एसटीएफ ने ऑनलाइन वन दारोगा भर्ती परीक्षा में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा इस परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई. आज एसटीएफ ने इस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है.

पढे़ं-भर्ती घोटाला 'कैपिटल' बना उत्तराखंड ! विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री

एसटीएफ के पास अब वन दारोगा भर्ती समेत कुल 5 परीक्षाओं की जांच है. इन सभी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी. सभी मामलों में एसटीएफ की जांच लगातार जारी है. अब तक UKSSSC पेपर लीक मामले में 34 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

पढे़ं- एलटी भर्ती परीक्षा पर उठे सवालों से बढ़ी शिक्षा विभाग की चिंता, हो सकती है जांच

एसटीएफ ने गिरफ्तार 34 लोगों में से हाकम सिंह समेत 22 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एसटीएफ ने भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले दो सरगनाओं को भी चिन्हित किया है. इन दोनों सरगनाओ पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. एसटीएफ का कहना है कि दोनों अभियुक्तों की इनामी राशि को बढ़ाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

Last Updated : Sep 5, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.