देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की तो ऐसे में वह 8 बिंदुओं को लेकर जनता के बीच जाकर जनांदोलन करने को बाध्य होंगे.
आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बीते 5 दिसंबर को राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले हमने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा घेराव किया था. राज्य आंदोलनकारियों की कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक विनोद चमोली से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बात हुई थी. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों से वादा किया गया था कि सत्र की समाप्ति के बाद आगामी 20 और 22 तारीख के बाद सरकार शासन और राज्य आंदोलनकारी के साथ वार्ता करेगी.
ये भी पढ़े: CAA : धर्मगुरुओं ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील, बोले- शांतिपूर्ण करें प्रदर्शन
अब राज्य आंदोलनकारियों की नजर सरकार पर टिकी है कि वह कब तक इस मामले में कोई सकारात्मक कदम उठाती है. कोर कमेटी की बैठक में ये भी तय किया गया कि यदि सरकार ने वादाखिलाफी की तो राज्य आंदोलनकारी प्रदेश की जनता को साथ लेकर सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करेंगे.