ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां - उत्तराखंड में बाहरी नर्सों की भर्ती

उत्तराखंड में वर्षवार नर्सिंग भर्ती की अड़चनें दूर कर ली गई है. अब नर्सिंग अफसरों के पदों को वर्षवार के माध्यम से भरा जाएगा. इसके अलावा नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों पर उत्तराखंड निवासियों की भर्ती होगी. इसकी जानकारी सूबे से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दी है.

Uttarakhand Nursing Recruitment
उत्तराखंड में नर्सिंग अफसर
author img

By

Published : May 23, 2023, 7:00 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों अन्य राज्यों के नर्सिंग अभ्यर्थियों की भर्ती का मामला सुर्खियों में है. इसी बीच उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 1,564 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. जिसमें उत्तराखंड के निवासियों को ही नियुक्ति दी जाएगी. नर्सिंग अधिकारी सेवा नियमावली में इसका प्रावधान है. जिसके चलते चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि अभ्यर्थियों का चयन अभिलेख सत्यापन के बाद वर्षवार मेरिट के आधार पर किया जाए.

Uttarakhand Nursing Recruitment
उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों की होगी नियुक्ति.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती को लेकर तथ्यहीन बयान बाजी कर रहे हैं. जबकि, नर्सिंग अधिकारी भर्ती की नियमावली में इस बात का जिक्र है कि उत्तराखंड के स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों के लिए ही आवेदन करने की व्यवस्था है. ऐसे में इस नियमावली से अलग किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जा सकता. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती वर्षवार की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य में लागू आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसमें नियमावली के प्रावधानों का भी जिक्र किया गया है. ऐसे में चयन बोर्ड अभ्यर्थियों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो जाएगा. जिसमें अभ्यार्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके बाद ही अभ्यर्थियों की वर्षवार मेरिट के आधार पर चयनित करते हुए जिलों में तैनाती दी जाएगी. इस भर्ती के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी 1,383 रिक्त नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों अन्य राज्यों के नर्सिंग अभ्यर्थियों की भर्ती का मामला सुर्खियों में है. इसी बीच उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 1,564 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. जिसमें उत्तराखंड के निवासियों को ही नियुक्ति दी जाएगी. नर्सिंग अधिकारी सेवा नियमावली में इसका प्रावधान है. जिसके चलते चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि अभ्यर्थियों का चयन अभिलेख सत्यापन के बाद वर्षवार मेरिट के आधार पर किया जाए.

Uttarakhand Nursing Recruitment
उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों की होगी नियुक्ति.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती को लेकर तथ्यहीन बयान बाजी कर रहे हैं. जबकि, नर्सिंग अधिकारी भर्ती की नियमावली में इस बात का जिक्र है कि उत्तराखंड के स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों के लिए ही आवेदन करने की व्यवस्था है. ऐसे में इस नियमावली से अलग किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जा सकता. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती वर्षवार की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य में लागू आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसमें नियमावली के प्रावधानों का भी जिक्र किया गया है. ऐसे में चयन बोर्ड अभ्यर्थियों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो जाएगा. जिसमें अभ्यार्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके बाद ही अभ्यर्थियों की वर्षवार मेरिट के आधार पर चयनित करते हुए जिलों में तैनाती दी जाएगी. इस भर्ती के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी 1,383 रिक्त नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.