ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सर्दियों में जमकर बरसे बदरा, 62% से अधिक बारिश की गई दर्ज

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 9:21 PM IST

उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश हुई. सर्दियों के शुरुआती दो महीनों (जनवरी और फरवरी) की बात करें तो प्रदेश में 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, फरवरी के मुकाबले जनवरी में अधिक बारिश हुई. हालांकि, अभी आगे भी बारिश के आसार बने हुए हैं.

rainfall
rainfall

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम (जनवरी और फरवरी से अब तक) में 62 प्रतिशित अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सभी 13 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड में 1 जनवरी से 25 फरवरी के बीच अपेक्षित 94.6 मिमी के मुकाबले 152.9 मिमी बारिश हुई, जिसमें 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

वहीं, मैदानी जिलों जैसे उधमसिंह नगर और हरिद्वार में इस अवधि के दौरान अधिकतम 200 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई. इसके बाद देहरादून और नैनीताल में क्रमशः 136 और 106 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी में 40 फीसदी, पिथौरागढ़ में 37 फीसदी, चमोली में 32 फीसदी, अल्मोड़ा में 46 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 38 फीसदी और रुद्रप्रयाग में 17 फीसदी बारिश हुई है.

अगर हर महीने के हिसाब से आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी के महीने में अच्छी बारिश हुई थी. हालांकि, फरवरी में अब तक 16 फीसदी बारिश कम हुई है. वहीं, 27 फरवरी को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बारिश, हिमपात और गरज के साथ फिर से बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें- अल्मोड़ा के बिनसर में ताजा हिमपात, बर्फ की फाहों को देख खुशी से झूमे सैलानी

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम (जनवरी और फरवरी से अब तक) में 62 प्रतिशित अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सभी 13 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड में 1 जनवरी से 25 फरवरी के बीच अपेक्षित 94.6 मिमी के मुकाबले 152.9 मिमी बारिश हुई, जिसमें 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

वहीं, मैदानी जिलों जैसे उधमसिंह नगर और हरिद्वार में इस अवधि के दौरान अधिकतम 200 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई. इसके बाद देहरादून और नैनीताल में क्रमशः 136 और 106 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी में 40 फीसदी, पिथौरागढ़ में 37 फीसदी, चमोली में 32 फीसदी, अल्मोड़ा में 46 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 38 फीसदी और रुद्रप्रयाग में 17 फीसदी बारिश हुई है.

अगर हर महीने के हिसाब से आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी के महीने में अच्छी बारिश हुई थी. हालांकि, फरवरी में अब तक 16 फीसदी बारिश कम हुई है. वहीं, 27 फरवरी को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बारिश, हिमपात और गरज के साथ फिर से बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें- अल्मोड़ा के बिनसर में ताजा हिमपात, बर्फ की फाहों को देख खुशी से झूमे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.