देहरादून: उत्तराखंड में बारिश एक बार फिर ज्यादा तो नहीं, लेकिन थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने दो सितंबर को प्रदेश के सात जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों उत्तराखंड में लोगों को बारिश से राहत मिली हुई थी, खास तौर पर चारधाम यात्रा मार्ग पर.
-
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 29.08.2023 pic.twitter.com/BWbr0FFsZ6
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast/warning for Uttarakhand issued on 29.08.2023 pic.twitter.com/BWbr0FFsZ6
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 29, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 29.08.2023 pic.twitter.com/BWbr0FFsZ6
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 29, 2023
सात जिलों में बारिश के आसार: बीते दिनों उत्तराखंड में हुई बारिश ने भयंकर कहर बरपाया था, जिस कारण प्रदेश में हाहाकार मच गया था. हालांकि ये हफ्ता बारिश के लिहाज से उत्तराखंड में राहत भरा रहा, लेकिन अब एक बार फिर से उत्तराखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दो सितंबर को प्रदेश के सात जिलों तेज बारिश के आसार बने हुए हैं.
पढ़ें- Vegetable Rate: जौनसार बावर में ₹20 रुपए किलो मिल रहे हरी धनिया के दाम, मिर्च ने भी निकाले किसानों के आंसू
प्रशासन अलर्ट: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जिन सात जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें चमोली, रुदप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन पहले ही अलर्ट है.
सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई: उत्तराखंड में बीते महीने बारिश ने भले ही तबाही मचाई हो, लेकिन पूरे प्रदेश में अगर इस महीने हुई बारिश की बात की जाए तो वो नॉर्मल से भी 8 फीसदी कम थी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में इस महीने यानी 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त सुबह 8.30 बजे तक 353.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य बारिश से 8 फीसदी कम है. वहीं इस मॉनसून सीजन की बात की जाए तो प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ही ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
बागेश्वर में जमकर हुई थी बारिश: हालांकि अगस्त महीने में बागेश्वर जिले में मेघा जमकर बरसे हैं. यहां 692.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य बारिश से 173 फीसदी ज्यादा है. बागेश्वर जिले में अगस्त महीने में कुल 1807.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें- सिर्फ बारिश ही नहीं... उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन के लिए ये पांच वजह भी हैं जिम्मेदार
इसके अलावा राजधानी देहरादून में भी अगस्त महीने में जोरदार बारिश हुई है. यहां वास्तविक बारिश 1830.4 मिमी दर्ज की गई है, जो सामान्य से 49 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा हरिद्वार जिले में भी अच्छी खासी बारिश हुई है. यहां 1325.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है.