ETV Bharat / state

राज्य के वैक्सीन अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 48 घंटे में मिली 3 लाख 20 हजार डोज - Vaccine Campaign in Uttarakhand

राज्य में वैक्सीन अभियान को रफ्तार मिल रही है. पिछले 48 घंटों में राज्य को 3 लाख 20 हजार वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं.

uttarakhand-received-320-000-doses-of-vaccine-in-last-48-hours
राज्य में वैक्सीन अभियान को मिल रही रफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:52 PM IST

Updated : May 5, 2021, 6:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. इस दिशा में पिछले 48 घंटों में राज्य को 3,20,000 वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं. उधर 450 करोड़ के बजट से युवाओं को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राज्य में वैक्सीन अभियान को मिल रही रफ्तार

प्रदेश में 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए करीब 3,20,000 वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं. सोमवार को प्रदेश को दो लाख वैक्सीन की डोज मिली थी. वहीं मंगलवार को 1,20,000 वैक्सीन की डोज मिलने से राज्य में वैक्सीन की कमी को दूर कर लिया गया.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

उधर सरकार की तरफ से 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट की तरफ से करीब 450 करोड़ का बजट इसके लिए निर्धारित किया गया था, जिसमें से 100 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वास्थ्य विभाग को जारी भी कर दिया गया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कहते हैं कि राज्य सरकार स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में कोई भी कोताही नहीं बरत रही है. जरूरत के लिहाज से बजट आवंटन से लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सुबोध उनियाल ने कहा कि हाल ही में एक करोड़ रुपए विधायकों को अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने के लिए आवंटित करने के लिए कहा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. इस दिशा में पिछले 48 घंटों में राज्य को 3,20,000 वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं. उधर 450 करोड़ के बजट से युवाओं को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राज्य में वैक्सीन अभियान को मिल रही रफ्तार

प्रदेश में 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए करीब 3,20,000 वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं. सोमवार को प्रदेश को दो लाख वैक्सीन की डोज मिली थी. वहीं मंगलवार को 1,20,000 वैक्सीन की डोज मिलने से राज्य में वैक्सीन की कमी को दूर कर लिया गया.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

उधर सरकार की तरफ से 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट की तरफ से करीब 450 करोड़ का बजट इसके लिए निर्धारित किया गया था, जिसमें से 100 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वास्थ्य विभाग को जारी भी कर दिया गया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कहते हैं कि राज्य सरकार स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में कोई भी कोताही नहीं बरत रही है. जरूरत के लिहाज से बजट आवंटन से लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सुबोध उनियाल ने कहा कि हाल ही में एक करोड़ रुपए विधायकों को अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने के लिए आवंटित करने के लिए कहा गया है.

Last Updated : May 5, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.