देहरादून: युवाओं में रैप म्यूजिक का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तराखंड के दो युवा रैपर्स लोगों को अपने म्यूजिक के जरिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं. बता दें कि ये दोनों रैपर्स अपनी प्रतिभा के बूते अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म TEDx TALKS पर भी देवभूमि का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आइए जानते है युवा रैपर्स ने क्या कहा Etv Bharat से खास बातचीत में...
बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी जनपद के रहने वाले सूरज सिंह रावत और पौड़ी जनपद के रहने वाले अंकित चमोली का नाम उत्तराखंड के गढ़वाली रैपर्स में शुमार है. सूरज और अंकित ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार समेत कई सामाजिक मुद्दों पर रैप म्यूजिक तैयार किया है. वहीं, साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय मंच TEDx में ये दोनों रैपर्स उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ऐसे में चुनावी माहौल को देखते हुए इन दोनों युवा रैपर्स ने युवा मतदाताओं को अपने संगीत के माध्यम से वोट करने की अपील की है. इन रैपर्स का कहना है कि प्रत्येक देशवासी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि लोकतंत्र में सही जनप्रतिनिधि चुनने का इससे बेहतर और कोई दूसरा मौका नहीं हो सकता. इसलिए हर व्यक्ति को समय निकालकर आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रैपर सूरज सिंह रावत और बीट बॉक्सर अंकित चमोली ने अपने अबतक के सफर के बारे में कई बातें साझा की. सूरज और अंकित बताते हैं कि रैप म्यूजिक का क्रेज़ बीते कई सालों से तेजी से बढ़ा है. लिहाजा वे गढ़वाली रैप म्यूजिक पर काम कर रहे हैं. अभीतक देश के विभिन्न राज्यों में ये दोनों कई परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं. अपने रैप म्यूजिक के माध्यम से वे उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व स्तर में एक अलग पहचान दिलाने का प्रसास कर रहे हैं.