ETV Bharat / state

UKPSC ने 23 भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किया अतिरिक्त कैलेंडर, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल - Additional calendar released for 23 exams

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बैठक के बाद इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
23 परीक्षाओं के लिए जारी किया अतिरिक्त कैलेंडर
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने शासन द्वारा हाल ही में आयोग को प्रेषित समूह 'ग' की 23 परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

आयोग ने यह संकल्प दोहराया है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी. अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत यूकेपीएससी के मुख्य वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में अवगत कराया गया है कि आयोग के उक्त परीक्षा कैलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी हैं. 4 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

Additional calendar released for 23 exams
23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर.

पढे़ं-NIT उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह, 483 छात्रों को दी गईं डिग्रियां, 13 को गोल्ड मेडल

इनमें पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 12 से 15 नवंबर 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है. शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है. सिविल जज ज्यूडिशियल परीक्षा, एई परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वन क्षेत्राधिकारी एवं सहायक भूवैज्ञानिक परीक्षा के संदर्भ में आयोग तभी कार्रवाई करेगा. जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में उच्च न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा हाल ही में पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा.

पढे़ं- मशरूम गर्ल दिव्या रावत भी हो गई ठगी का शिकार, लगा 77 लाख रुपए का चूना

आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार (Chairman of the commission Dr Rakesh Kumar) ने जानकारी दी कि आरक्षण से संबंधित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण के लिए आयोग द्वारा प्राप्त लगभग 29 अधियाचनों को शासन को प्रत्यावर्तित कर दिया गया है.

शासन से संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के पश्चात् आयोग द्वारा उनके लिए पृथक से एक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए समानान्तर ढंग से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वर्तमान में उक्त 29 अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है.

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने शासन द्वारा हाल ही में आयोग को प्रेषित समूह 'ग' की 23 परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

आयोग ने यह संकल्प दोहराया है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी. अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत यूकेपीएससी के मुख्य वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में अवगत कराया गया है कि आयोग के उक्त परीक्षा कैलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी हैं. 4 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

Additional calendar released for 23 exams
23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर.

पढे़ं-NIT उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह, 483 छात्रों को दी गईं डिग्रियां, 13 को गोल्ड मेडल

इनमें पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 12 से 15 नवंबर 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है. शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है. सिविल जज ज्यूडिशियल परीक्षा, एई परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वन क्षेत्राधिकारी एवं सहायक भूवैज्ञानिक परीक्षा के संदर्भ में आयोग तभी कार्रवाई करेगा. जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में उच्च न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा हाल ही में पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा.

पढे़ं- मशरूम गर्ल दिव्या रावत भी हो गई ठगी का शिकार, लगा 77 लाख रुपए का चूना

आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार (Chairman of the commission Dr Rakesh Kumar) ने जानकारी दी कि आरक्षण से संबंधित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण के लिए आयोग द्वारा प्राप्त लगभग 29 अधियाचनों को शासन को प्रत्यावर्तित कर दिया गया है.

शासन से संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के पश्चात् आयोग द्वारा उनके लिए पृथक से एक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए समानान्तर ढंग से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वर्तमान में उक्त 29 अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.