ETV Bharat / state

UKPSC की बैठक में बड़ा निर्णय, कई प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ी

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 9:58 PM IST

उत्तराखंड में आगामी 22 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी. जिसकी तिथि पेपर लीक प्रकरण के चलते और अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए आगे बढ़ा दी गई है. अब यह परीक्षा 9 अप्रैल को होगी. इसके अलावा पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि भी बढ़ाई गई है.

Uttarakhand Public Service Commission
UKPSC की बैठक

देहरादून: उत्तराखंड में पटवारी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सवालों के घेरे में आ गया था. मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था तो अभ्यर्थी पेपर लीक मामले की जांच होने के बाद ही आगामी परीक्षाओं को आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. जिस पर यूकेपीएससी ने बड़ा निर्णय लिया है. आयोग ने 22 जनवरी को होने वाले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा समेत पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर आगे बढ़ा दिया है.

दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोग की विशेष बैठक हुई. जिसमें परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत एवं गहन विचार विमर्श किया गया. आयोग की विशेष बैठक में लिए गए निर्णयों की यूकेपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लेखपाल/राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा 2022, वन आरक्षी परीक्षा 2022 और पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इन परीक्षाओं को अब नए प्रश्न पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा.

इस दिन होगी फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस की मुख्य परीक्षाः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुताबिक, आगामी 22 जनवरी को आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी. जो अब आगामी 9 अप्रैल को आयोजित होगी. इसके अलावा 28 से 31 जनवरी के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की तिथि भी बढ़ाई गई है. अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. वहीं, आयोग की ओर से जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में अब नए तिथि के अनुसार आवश्यक संशोधन किया जा रहा है.

वहीं, यूकेपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है. इसके लिए परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता के साथ आयोजित किया जाएगा. साथ ही परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं को नियमों के तहत संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः UKPSC Patwari Exam Canceled: अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा, सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख भी बदली

देहरादून: उत्तराखंड में पटवारी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सवालों के घेरे में आ गया था. मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था तो अभ्यर्थी पेपर लीक मामले की जांच होने के बाद ही आगामी परीक्षाओं को आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. जिस पर यूकेपीएससी ने बड़ा निर्णय लिया है. आयोग ने 22 जनवरी को होने वाले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा समेत पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर आगे बढ़ा दिया है.

दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोग की विशेष बैठक हुई. जिसमें परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत एवं गहन विचार विमर्श किया गया. आयोग की विशेष बैठक में लिए गए निर्णयों की यूकेपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लेखपाल/राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा 2022, वन आरक्षी परीक्षा 2022 और पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इन परीक्षाओं को अब नए प्रश्न पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा.

इस दिन होगी फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस की मुख्य परीक्षाः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुताबिक, आगामी 22 जनवरी को आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी. जो अब आगामी 9 अप्रैल को आयोजित होगी. इसके अलावा 28 से 31 जनवरी के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की तिथि भी बढ़ाई गई है. अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. वहीं, आयोग की ओर से जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में अब नए तिथि के अनुसार आवश्यक संशोधन किया जा रहा है.

वहीं, यूकेपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है. इसके लिए परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता के साथ आयोजित किया जाएगा. साथ ही परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं को नियमों के तहत संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः UKPSC Patwari Exam Canceled: अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा, सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख भी बदली

Last Updated : Jan 17, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.