देहरादून: हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों सहित सभी तीर्थ स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है. उत्तराखंड पुलिस 16 जुलाई से 'मिशन मर्यादा' अभियान चला रही है. जिसके तहत गंगा घाटों और अन्य तीर्थ धामों पर गंदगी फैलाने, मारपीट करने, हुड़दंग मचाने, नशा करने, जुआ खेलने और अराजकता फैलाने वाले 1095 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
उत्तराखंड पुलिस ने मिशन मर्यादा अभियान के तहत 1095 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 10 हजार 455 रुपए जुर्माना वसूला है. जिसमें धार्मिक स्थानों पर मर्यादा भंग करने वाले 658 लोगों से 1 लाख 79 हजार रुपए, धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करने वाले 331 लोगों से 20 हजार 205 रुपए, गंदगी फैलाने वाले 23 लोगों से 11 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
पुलिस ने 'मिशन मर्यादा' के तहत गंगा घाटों और अन्य धार्मिक स्थानों पर शराब पीने वाले 17 अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. जिसमें से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इन स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: अब धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर बनाए रखनी होगी 'मर्यादा', एक्शन में पुलिस
धार्मिक स्थलों पर चरस, गांजा और नशीले पदार्थों का सेवन और बिक्री करने के मामले में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.