ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: उत्तराखंड पुलिस ने CM राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

उत्तराखंड पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए अपने एक दिन का वेतन कुल 85 लाख 95 हजार 350 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है. इसकी चेक डीजीपी अशोक कुमार ने खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौपा.

Uttarakhand Police
Uttarakhand Police
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:51 PM IST

Updated : May 25, 2021, 5:22 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हर मोर्चें पर सरकार की मदद कर रही है. एक तरफ उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी सड़कों पर उतरकर कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्था में जुटे हैं. दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस सरकार को पैसा जुटाने में भी अपना योगदान दे रही है. उत्तराखंड पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए अपने एक दिन का वेतन कुल 85 लाख 95 हजार 350 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया.

uttarakhand-police
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार.

पढ़ें- कर्फ्यू में पलटन बाजार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना की वजह से प्रदेश इस समय चुनौतियों से गुजर रहा है. ऐसे में हर कोई सरकार की मदद कर रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने सरकार की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. ऐसे में इस महामारी की जंग में अपना योगदान देते हुए उत्तराखंड पुलिस के तमाम अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.

उत्तराखंड पुलिस के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने डीजीपी और समस्त पुलिस कार्मिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है. इस दौरान एडीजी, पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार औ आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी पिछले साल से ही कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस के जवान हर जरूरदमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस इस मुश्किल दौर में दिन-रात लोगों की सेवा कर रही है और अपना मित्र पुलिस का फर्ज निभा रही है.

देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हर मोर्चें पर सरकार की मदद कर रही है. एक तरफ उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी सड़कों पर उतरकर कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्था में जुटे हैं. दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस सरकार को पैसा जुटाने में भी अपना योगदान दे रही है. उत्तराखंड पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए अपने एक दिन का वेतन कुल 85 लाख 95 हजार 350 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया.

uttarakhand-police
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार.

पढ़ें- कर्फ्यू में पलटन बाजार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना की वजह से प्रदेश इस समय चुनौतियों से गुजर रहा है. ऐसे में हर कोई सरकार की मदद कर रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने सरकार की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. ऐसे में इस महामारी की जंग में अपना योगदान देते हुए उत्तराखंड पुलिस के तमाम अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.

उत्तराखंड पुलिस के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने डीजीपी और समस्त पुलिस कार्मिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है. इस दौरान एडीजी, पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार औ आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी पिछले साल से ही कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस के जवान हर जरूरदमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस इस मुश्किल दौर में दिन-रात लोगों की सेवा कर रही है और अपना मित्र पुलिस का फर्ज निभा रही है.

Last Updated : May 25, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.