देहरादूनः उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने के 11 दिन बाद आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि राज्य में आपराधिक मामलों पर भारी संख्या में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. चुनाव आयोग के नियमानुसार, हरकत में आई उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य भर में 9 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक अवैध शराब, ड्रग तस्करी, अवैध शस्त्र, इलीगल कैश हर तरह के अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही इनामी अपराधियों की धरपकड़ और गैंगस्टर गुंडा एक्ट जैसे तमाम मामलों में युद्ध स्तर पर कार्रवाई जारी है.
वांटेड और गुंडा एक्ट पर कार्रवाईः उत्तराखंड में 9 जनवरी 2022 को चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अब तक वांटेड 627 अपराधियों में से 250 वांछित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं. इतना ही नहीं चुनाव में किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों की आशंका के चलते गुंडा एक्ट के तहत राज्य में 304 अभियुक्तों का चालान कर कानूनी कार्रवाई की गई. जबकि, 38 पेशेवर अपराधियों को 2 से 4 महीने तक जिला बदर किया गया है.
गैंगस्टर की कार्रवाई में भी तेजीः आगामी चुनाव के दृष्टिगत किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को देखते हुए आचार संहिता के बाद अभी तक 20 मुकदमे गैंगस्टर के तहत दर्ज किए गए हैं, इनमें 71 आरोपी नामजद हैं. जबकि, 15 गैंगस्टर गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. हालांकि अभी गैंगस्टर की कार्रवाई आगे भी जारी है.
ये भी पढ़ेंः हरक सिंह की BJP में घर वापसी के आसार, सुबोध उनियाल बोले- गलती मान लें तो शायद हाईकमान कुछ सोचे
CRPC के तहत बड़ी संख्या में कार्रवाईः 11 दिनों में 110 जी CRPC के अंतर्गत अभी तक कुल 644 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 644 आरोपियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. जबकि इनमें से 23 आरोपियों को पाबंद किया गया है. वहीं, 109 CRPC के तहत कुल 12 मामले दर्ज किए हैं. जबकि 13 आरोपित व्यक्तियों का चालान कर कानूनी कार्रवाई की गई. इसके अलावा 151 CRPC के तहत कुल 93 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं. जबकि इनमें 133 लोगों का चालान कर कानूनी कार्रवाई की गई और इनमें से 131 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अवैध शराब बरामदः पिछले 11 दिनों में राज्य भर में चुनावी कार्रवाई के तहत 12 लाख 155.84 लीटर अवैध शराब पकड़ी है. जिसकी बाजार में कुल कीमत 63 लाख 66 हजार 346 रुपये आंकी गई है. इन अवैध शराब तस्करी के मामले में अभी तक 387 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें 401 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध ड्रग्स बरामदः चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पिछले 11 दिनों में 218 किलो से अधिक अवैध ड्रग्स के रूप में मादक पदार्थ पकड़ी गई है. जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 53 लाख 38 हजार 210 रुपये आंकी गई है. मादक पदार्थों की तस्करी में इस दौरान अभी तक 71 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 78 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः इधर बीजेपी के सुरेश राठौड़ को टिकट मिला, उधर कोर्ट ने दुष्कर्म मामले की दोबारा जांच के दिए आदेश
अवैध शस्त्रों की धरपकड़ः पिछले 11 दिनों में चुनाव कार्रवाई के तहत प्रदेश में 113 अवैध शस्त्रों की बरामदगी की जा चुकी है. जबकि 42 जिंदा कारतूस भी रिकवर किए गए हैं. इस कार्रवाई के दौरान 98 मुकदमे आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर 102 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अवैध कैश बरामदः उत्तराखंड के तमाम जनपदों में चुनाव स्टेटिक टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा पिछले 11 दिनों में अलग-अलग चेक पोस्ट और नाकों पर चेकिंग के दौरान अभी तक 67 लाख 76 हजार 40 रुपए पकड़े जा चुके हैं. जिनका कोई लेखा-जोखा प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि, अभी कई मामलों में जांच जारी है.
चुनाव के तहत पाबंद किए गएः आगामी विधानसभा चुनाव में किसी तरह की भी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत 11 दिनों में प्रदेश भर में पुलिस द्वारा 107/116 कानूनी कार्रवाई के तहत 24,358 लोगों को कानूनी रूप से पाबंद किया जा चुका है.
गैर जमानती वारंट जारीः चुनाव कार्रवाई के तहत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसते हुए अभी तक पिछले 11 दिनों में प्रदेश भर में 881 अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBWs) जारी किए गए हैं. हालांकि, अभी इसमें 369 एनबीडब्ल्यू लंबित चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी में शामिल होते ही दुर्गेश लाल की लगी लॉटरी, पुरोला विधानसभा सीट से मिला टिकट
68 प्रतिशत लाइसेंसी आर्म्स जमाः विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग नियमानुसार लाइसेंस शस्त्र धारकों के हथियार जमा कराने की कार्रवाई भी लगातार जारी है. आचार संहिता के बाद अभी तक 39,751 लाइसेंसी आर्म्स जमा किए जा चुके हैं. हालांकि राज्य में कुल लाइसेंसी आर्म्स की संख्या 58,055 है. ऐसे में अभी यह कार्रवाई जारी है..