देहरादून: 2021 में आयोजित होने वाला महाकुंभ सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि, इस चुनौती से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. यही कारण है कि आगामी एक नवंबर से उत्तराखंड पुलिस के लिए महाकुंभ शुरू होने जा रहा है.
हरिद्वार महाकुंभ की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस हर तरह से तैयार रहना चाहती है. यही कारण है कि एक नवंबर से 57 पुलिसकर्मी महाकुंभ की ड्यूटी संभालने जा रहे हैं. महाकुंभ ड्यूटी के लिए पुलिस मुख्यालय देहरादून से पहले चरण में 57 पुलिसकर्मियों समेत तीन अधिकारियों की पहली लिस्ट जारी है, जो एक नवंबर से हरिद्वार महाकुंभ ड्यूटी का कार्यभार संभालेंगे. नवंबर के बाद चरणबद्ध तरीके उत्तराखंड व अन्य राज्यों की पुलिस की तैनाती की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ 2021 के स्नानों से पहले रिजर्व रखी जायेगी 500 बसें, शासन को भेजा प्रस्ताव
इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ ड्यूटी के लिए पहले चरण में 18 सब इंस्पेक्टर, 36 पुलिस कांस्टेबल और 3 पीपीएस अधिकारियों ( सुरजीत सिंह पंवार, कमल पंवार और चंद्र मोहन) की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आगामी एक नवंबर के सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी हरिद्वार में अपनी ड्यूटी संभालेंगे.