ETV Bharat / state

एडवांस पुलिसिंग के गुर सिखने कर्नाटक पहुंची उत्तराखंड पुलिस

अगले महीने फरवरी में कर्नाटक पुलिस भी 15 दिनों के लिए ट्रेनिंग प्रोगाम पर उत्तराखंड आएंगी. इस दौरान ये टीम उत्तराखंड पुलिस के काम करने के तौर तरीकों का अध्ययन करेगी.

Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:58 PM IST

देहरादून: एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पहली बार उत्तराखंड पुलिस कर्नाटक पहुंची है, जहां उत्तराखंड पुलिस बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखेंगी. पुलिस का ये दल 15 दिन तक वहां रहकर अपराधों के ट्रेंड के अलावा विवेचनाओं और शिकायतों के निस्तारण पर अध्ययन करेगा. इसी तरह कर्नाटक पुलिस का एक दल अगले माह उत्तराखंड पुलिस का काम देखने दून आएगा.

कर्नाटक पहुंची उत्तराखंड पुलिस.

बैंगलुरू पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के दल में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर सहित 15 कांस्टेबल शामिल है, जिन्हें बैंगलुरू के अलग-अलग थानों में अटैच किया जा चुका है. आपसी सामंजस्य बनाकर बडे़ शहरों में किस तरह बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली धरातल पर बनाई जाती हैं, उत्तराखंड पुलिस इसका भी अध्यन करेंगी. इसके अलावा वर्तमान समय में साइबर क्राइम जैसे बदलते हाईटेक अपराधों के ट्रेंड को किस तरह हैंडल कर सटीक विवेचना और उसका निस्तारण किया जाए, ये भी 15 दिनों के इस कार्यक्रम में शामिल रहेगा.

Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस के जवान

पढ़ें- देहरादून की दीवारें बता रहीं उत्तराखंड की कहानी, संस्कृति और इतिहास उकेर रहे कलाकार

फरवरी 2020 को कर्नाटक पुलिस टीम भी पहुंचेगी उत्तराखंड
अगले महीने फरवरी में कर्नाटक पुलिस भी 15 दिनों के लिए ट्रैनिक प्रोगाम पर उत्तराखंड आएंगी. इस दौरान वे उत्तराखंड पुलिस के काम करने के तौर तरीकों का अध्यन करेंगे. इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि हाल ही में देशभर के डीजीपी की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि इंटर-स्टेट पुलिस एक-दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बैठकर एक-दूसरे की कार्यशैली की अध्ययन करेंगी. इसी के मध्यनजर पहली बार इस अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस की 15 सदस्य टीम कर्नाटक पहुंची है, जो वहां के थानों में तैनात होकर उनसे पुलिसिंग के कार्यशैली सीखेंगी.

देहरादून: एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पहली बार उत्तराखंड पुलिस कर्नाटक पहुंची है, जहां उत्तराखंड पुलिस बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखेंगी. पुलिस का ये दल 15 दिन तक वहां रहकर अपराधों के ट्रेंड के अलावा विवेचनाओं और शिकायतों के निस्तारण पर अध्ययन करेगा. इसी तरह कर्नाटक पुलिस का एक दल अगले माह उत्तराखंड पुलिस का काम देखने दून आएगा.

कर्नाटक पहुंची उत्तराखंड पुलिस.

बैंगलुरू पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के दल में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर सहित 15 कांस्टेबल शामिल है, जिन्हें बैंगलुरू के अलग-अलग थानों में अटैच किया जा चुका है. आपसी सामंजस्य बनाकर बडे़ शहरों में किस तरह बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली धरातल पर बनाई जाती हैं, उत्तराखंड पुलिस इसका भी अध्यन करेंगी. इसके अलावा वर्तमान समय में साइबर क्राइम जैसे बदलते हाईटेक अपराधों के ट्रेंड को किस तरह हैंडल कर सटीक विवेचना और उसका निस्तारण किया जाए, ये भी 15 दिनों के इस कार्यक्रम में शामिल रहेगा.

Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस के जवान

पढ़ें- देहरादून की दीवारें बता रहीं उत्तराखंड की कहानी, संस्कृति और इतिहास उकेर रहे कलाकार

फरवरी 2020 को कर्नाटक पुलिस टीम भी पहुंचेगी उत्तराखंड
अगले महीने फरवरी में कर्नाटक पुलिस भी 15 दिनों के लिए ट्रैनिक प्रोगाम पर उत्तराखंड आएंगी. इस दौरान वे उत्तराखंड पुलिस के काम करने के तौर तरीकों का अध्यन करेंगे. इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि हाल ही में देशभर के डीजीपी की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि इंटर-स्टेट पुलिस एक-दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बैठकर एक-दूसरे की कार्यशैली की अध्ययन करेंगी. इसी के मध्यनजर पहली बार इस अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस की 15 सदस्य टीम कर्नाटक पहुंची है, जो वहां के थानों में तैनात होकर उनसे पुलिसिंग के कार्यशैली सीखेंगी.

Intro:summary-पुलिसिंग अतिरिक्त गुर सीखने कर्नाटक पहुँची हैं उत्तराखंड पुलिस,15 दिनों का कार्यक्रम, कर्नाटक के थानों में तैनात लेकर अपराधों की जांच- विवेचना को आधुनिक तरीके वर्कआउट करने की गुर सीखेंगे ,अगले माह फ़रवरी 2020 को कर्नाटक पुलिस की भी 15 दिनों के लिए पहुंचेगी उत्तराखंड। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पहली बार एक राज्य से दूसरे राज्य जानकारी आदान प्रदान कर सीखेंगे पुलिसिंग के गुर।



एक भारत -श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पहली बार उत्तराखंड पुलिस खुद को अपग्रेड करने के चलते कर्नाटक प्रदेश पहुंच चुकी है । उत्तराखंड पुलिस वहां की पुलिस से आपसी सामंजस्य बना कर हर तरह के अपराधों को हाईटेक तरीके से वर्कआउट करने के गुर सीखेंगी है। विशेष तरह के इन क़वायद में उत्तराखंड पुलिस के एक इंस्पेक्टर,दो सब इंस्पेक्टर सहित 15 कांस्टेबल सोमवार बेंगलुरु पहुंच कर अलग-अलग थानों में अटैच हो चुके हैं। 15 दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पुलिस कर्नाटक पुलिस से उनके तरीके से अपराध को नियंत्रण करने जांच विवेचना निस्तारण जैसे पुलिसिंग के गुर सिख खुद को अपग्रेड करेगी.


Body:हाईटेक क्राइम के ट्रेंड से पार पाने का गुरु सीखना होगा अहम

इतना ही नहीं कर्नाटक पुलिस से आपसी सामंजस्य बनाकर बड़े शहरों वाली कैसे बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली धरातल पर बनाई जाती हैं, इसका भी उत्तराखंड पुलिस कर्नाटक में अध्ययन करेगी।इसके अलावा वर्तमान समय में साइबरक्राइम जैसे बदलते हाईटेक अपराधों के ट्रेंड को किस तरह हैंडल कर सटीक विवेचना और उसका निस्तारण किया जाए यह भी 15 दिनों के कार्यक्रम में शामिल रहेगा.

फरवरी 2020 को कर्नाटक पुलिस टीम भी पहुंचेगी उत्तराखंड
उधर कर्नाटक में उत्तराखंड पुलिस का 15 दिवसीय कार्यक्रम को पूरा करने के बाद...अगले माह फरवरी 2020 को कर्नाटक प्रदेश पुलिस की 15 सदस्य टीम भी उत्तराखंड पहुंचकर यहां की पुलिसिंग तौर तरीकों का भी अध्ययन कर उसे अपनाने का प्रयास करेगी.


Conclusion:इंटर स्टेट पुलिसिंग के साझा कार्यक्रम से देश की पुलिसिंग बेहतर होगी: DG, LO उत्तराखंड

वही इस मामले में उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों देशभर के पुलिस डीजीपी की मीटिंग के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया कि,अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अब inter-state पुलिस एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य जैस बनाते हुए एक दूसरे राज्य में जाकर पुलिस वहां पुलिसिंग कार्यशैली का अध्ययन करते हुए जानकारीयों को आदान प्रदान करेगी। इसी के मध्यनजर पहली बार इस अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस की 15 सदस्य टीम कर्नाटक पहुंचकर वहां थानों में तैनात होकर उनसे पुलिसिंग के कार्यशैली सीखेगी। डीजी अशोक कुमार के मुताबिक यह एक अच्छा आईडिया है, जिसके तहत एक दूसरे राज्य की पुलिस आपसी कोआर्डिनेशन मिलाकर इस बात को जानने का प्रयास करेंगी की,किस राज्य में कोन सी बात बेहतर पुलिसिंग की है और कोन सी नहीं.. इस आपसी साझा कार्यक्रम के जरिए देशभर में अलग-अलग तरह की पुलिसिंग में बेहतर कार्य हो सकेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की भाषा सांस्कृतिक धार्मिक विविधता जैसे मामलों पर भी इस तरह की कार्यक्रम अध्ययन से पुलिस को मदद मिलेगी।


बाइट- अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.