देहरादून: एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पहली बार उत्तराखंड पुलिस कर्नाटक पहुंची है, जहां उत्तराखंड पुलिस बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखेंगी. पुलिस का ये दल 15 दिन तक वहां रहकर अपराधों के ट्रेंड के अलावा विवेचनाओं और शिकायतों के निस्तारण पर अध्ययन करेगा. इसी तरह कर्नाटक पुलिस का एक दल अगले माह उत्तराखंड पुलिस का काम देखने दून आएगा.
बैंगलुरू पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के दल में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर सहित 15 कांस्टेबल शामिल है, जिन्हें बैंगलुरू के अलग-अलग थानों में अटैच किया जा चुका है. आपसी सामंजस्य बनाकर बडे़ शहरों में किस तरह बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली धरातल पर बनाई जाती हैं, उत्तराखंड पुलिस इसका भी अध्यन करेंगी. इसके अलावा वर्तमान समय में साइबर क्राइम जैसे बदलते हाईटेक अपराधों के ट्रेंड को किस तरह हैंडल कर सटीक विवेचना और उसका निस्तारण किया जाए, ये भी 15 दिनों के इस कार्यक्रम में शामिल रहेगा.
पढ़ें- देहरादून की दीवारें बता रहीं उत्तराखंड की कहानी, संस्कृति और इतिहास उकेर रहे कलाकार
फरवरी 2020 को कर्नाटक पुलिस टीम भी पहुंचेगी उत्तराखंड
अगले महीने फरवरी में कर्नाटक पुलिस भी 15 दिनों के लिए ट्रैनिक प्रोगाम पर उत्तराखंड आएंगी. इस दौरान वे उत्तराखंड पुलिस के काम करने के तौर तरीकों का अध्यन करेंगे. इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि हाल ही में देशभर के डीजीपी की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि इंटर-स्टेट पुलिस एक-दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बैठकर एक-दूसरे की कार्यशैली की अध्ययन करेंगी. इसी के मध्यनजर पहली बार इस अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस की 15 सदस्य टीम कर्नाटक पहुंची है, जो वहां के थानों में तैनात होकर उनसे पुलिसिंग के कार्यशैली सीखेंगी.