देहरादून: लंबे समय से प्रमोशन का सपना देख रहे उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही रैंकर्स पुलिस परिणाम घोषित होने वाले है. उम्मीद की जा रही है कि आगामी एक-दो दिन के अंदर कॉन्स्टेबल से हेड-कॉन्स्टेबल प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसकी पुष्टि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने की है.
ऐसे में नागरिक पुलिस और अभिसूचना के मुख्य आरक्षी के 394 पद और सशस्त्र पुलिस के मुख्य आरक्षी के 215 पद सहित पीएसी एवं आईआरबी में मुख्य आरक्षी के 249 पदों के लिए प्रमोशन की सौगात पुलिसकर्मियों को मिलने जा रही है. हालांकि इससे पहले बीते 4 सितंबर 2021 को एक कॉन्स्टेबल की याचिका पर सुनवाई के उपरांत नैनीताल हाईकोर्ट हेड-कॉन्स्टेबल से सब इंस्पेक्टर प्रमोशन परिणाम पर रोक लगा चुका है, जिसमें वर्तमान समय तक कोर्ट से कोई राहत की खबर दिखाई नहीं हैं.
पढ़ें- अगले 48 घंटे में मैदान से पहाड़ चढ़ सकते हैं दारोगा-इंस्पेक्टर, मुख्यालय से मिली अनुमति
दारोगा बनने का सपना देख रहे पुलिसकर्मी मायूस: बता दें कि इसी साल फरवरी में कॉन्स्टेबल से सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पद पर पदोन्नति के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कराई थी. इसमें आयोग ने पहले बार परीक्षा पेपर के Answer sheet के प्रश्नों को सही बताया गया था. लेकिन दूसरी बार के Answer sheet में उन्हीं प्रश्नों के उत्तर को गलत बताया गया है. इस बात की जानकारी नरेंद्र नगर निवासी एक आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना के अधिकार में आयोग से मिली.
ऐसे में याचिकाकर्ता द्वारा कई तरह के तथ्यों को कोर्ट के समक्ष रखने के आधार पर फिलहाल हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले प्रमोशन परिणाम पर रोक लगा दी गई है, जिसके चलते पिछले 6 साल से दारोगा बनने का सपना देखने वाले पुलिसकर्मियों मायूस है.
पढ़ें- गुरु घंटाल: फर्जी डिग्री वाले 19 शिक्षक बर्खास्त, दो निलंबित, 7 की हो रही जांच
बता दें कि पुलिस विभाग में नागरिक पुलिस, अभिसूचना सशस्त्र पुलिस, पीएसी, आईआरबी संवर्ग जैसे कर्मियों की कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा प्रमोशन के लिए रैंकर परीक्षा के लिए लगभग 9,936 लोगों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था. 21 फरवरी 2021 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश भर में रैंक का परीक्षा आयोजित की गई थी.
30 मार्च 2021 को आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. रैंकर परीक्षा परिणाम में 650 आवेदकों ने उत्तीर्ण होकर दारोगा पद के मैरिट में जगह बनाई. जबकि कुल 1350 पुलिस जवान हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए उत्तीर्ण हुए थे. हालांकि दारोगा और हेड कांस्टेबल प्रमोशन के लिए अंतिम परिणाम प्रक्रिया के तहत पुलिस विभाग के अन्य मापदंड अंकों का मिलान अपडेट कर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परिणाम घोषित होना हैं.