ETV Bharat / state

Devbhoomi Cyber Hackathon 2.0: 500 टीमों ने कराया पंजीकरण, पहला इनाम ₹6 लाख

साइबर अपराध से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस की दूसरी देवभूमि साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें देशभर से 500 टीम पंजीकरण करा चुकी हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है. इस साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 6 लाख रुपए रखा गया है.

Devbhoomi Cyber Hackathon
साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 12:35 PM IST

देहरादूनः वर्तमान समय में साइबर क्राइम (Cyber Crime) सबसे तेजी से पांव पसारने वाला अपराध बन गया है. आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड साइबर पुलिस विंग अपने संसाधनों को नई तकनीक से अपग्रेड कर उसमें सुधार कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस 'देवभूमि साइबर हैकाथॉन' की दूसरी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. यह प्रतियोगिता आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में आयोजित की जा रही है. इसमें अभी तक देशभर से एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों समेत 500 टीमें पंजीकरण करवा चुकी हैं.

बता दें कि बीते साल देवभूमि साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस बार दूसरी श्रृंखला आयोजित की जा रही है. जिसे उत्तराखंड पुलिस, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के साथ मिलकर कर रही है. इस साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता में स्किल डेवलपमेंट का पहला पुरस्कार 6 लाख रुपए रखा गया है. जबकि, उत्तराखंड साइबर पुलिस के लिए अन्य एडवांस तकनीक डेवलप करने के लिए 1 करोड़ की धनराशि स्पॉन्सर कंपनियां उपलब्ध कराएंगी.

साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता (Devbhoomi Cyber Hackathon) को स्पॉन्सर करने के लिए सिस्टूल (SYSTOOL), नेट फॉर चॉइस (NET FOR CHOICE), सेस (SAS), फॉरेंसिक गुरु (FORENSIC GURU) जैसी संस्थाएं सामने आ चुकी हैं. इन सभी स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों की ओर से प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. महिंद्रा कंपनी उत्तराखंड पुलिस की औद्योगिक भागीदारी के रूप में शामिल हो रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द भारत की अन्य बड़ी आईटी कंपनियों के साथ इस प्रतियोगिता के लिए साझेदारी स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Devbhoomi Cyber Hackathon में सौम्य श्रीवास्तव और कार्तिक सेतिया बने विजेता, सौंपा ये सॉफ्टवेयर

साइबर क्राइम से निपटने के लिए एडवांस टूल जनरेट करने के लिए इस साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में कराया जाएगा. प्रत्येक प्रतियोगी आधिकारिक वेबसाइट https://iitr.ac.in/dch/ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का प्रथम चरण जुलाई अंत तक समाप्त होगा और जुलाई के अंत में ही प्रारंभिक चरण का परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं, घोषित परिणामों में सफल प्रतिभागी टीमों को द्वितीय चरण के लिए आईआईटी रुड़की में 48 घंटे पुलिस की विभिन्न तकनीकी समस्याओं का हल निकालना होगा. इतना ही नहीं पुलिस की जटिल समस्याओं को कम करने के लिए सबसे अच्छी और प्रभावी रूप से चयनित प्रतिभागी टीमों को महिंद्रा कंपनी की ओर से सीधे पुरस्कृत किया जाएगा.

देहरादूनः वर्तमान समय में साइबर क्राइम (Cyber Crime) सबसे तेजी से पांव पसारने वाला अपराध बन गया है. आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड साइबर पुलिस विंग अपने संसाधनों को नई तकनीक से अपग्रेड कर उसमें सुधार कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस 'देवभूमि साइबर हैकाथॉन' की दूसरी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. यह प्रतियोगिता आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में आयोजित की जा रही है. इसमें अभी तक देशभर से एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों समेत 500 टीमें पंजीकरण करवा चुकी हैं.

बता दें कि बीते साल देवभूमि साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस बार दूसरी श्रृंखला आयोजित की जा रही है. जिसे उत्तराखंड पुलिस, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के साथ मिलकर कर रही है. इस साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता में स्किल डेवलपमेंट का पहला पुरस्कार 6 लाख रुपए रखा गया है. जबकि, उत्तराखंड साइबर पुलिस के लिए अन्य एडवांस तकनीक डेवलप करने के लिए 1 करोड़ की धनराशि स्पॉन्सर कंपनियां उपलब्ध कराएंगी.

साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता (Devbhoomi Cyber Hackathon) को स्पॉन्सर करने के लिए सिस्टूल (SYSTOOL), नेट फॉर चॉइस (NET FOR CHOICE), सेस (SAS), फॉरेंसिक गुरु (FORENSIC GURU) जैसी संस्थाएं सामने आ चुकी हैं. इन सभी स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों की ओर से प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. महिंद्रा कंपनी उत्तराखंड पुलिस की औद्योगिक भागीदारी के रूप में शामिल हो रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द भारत की अन्य बड़ी आईटी कंपनियों के साथ इस प्रतियोगिता के लिए साझेदारी स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Devbhoomi Cyber Hackathon में सौम्य श्रीवास्तव और कार्तिक सेतिया बने विजेता, सौंपा ये सॉफ्टवेयर

साइबर क्राइम से निपटने के लिए एडवांस टूल जनरेट करने के लिए इस साइबर हैकाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में कराया जाएगा. प्रत्येक प्रतियोगी आधिकारिक वेबसाइट https://iitr.ac.in/dch/ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का प्रथम चरण जुलाई अंत तक समाप्त होगा और जुलाई के अंत में ही प्रारंभिक चरण का परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं, घोषित परिणामों में सफल प्रतिभागी टीमों को द्वितीय चरण के लिए आईआईटी रुड़की में 48 घंटे पुलिस की विभिन्न तकनीकी समस्याओं का हल निकालना होगा. इतना ही नहीं पुलिस की जटिल समस्याओं को कम करने के लिए सबसे अच्छी और प्रभावी रूप से चयनित प्रतिभागी टीमों को महिंद्रा कंपनी की ओर से सीधे पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.