ETV Bharat / state

पेंडिंग केसों को निपटाने व महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में उत्तराखंड पुलिस नंबर 1 - सीएसडीएस सर्वे

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी की लिस्ट में उत्तराखंड पुलिस ने टॉप 10 में पायी जगह. कानूनी लंबित मामलों के निस्तारण और महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में पहला स्थान.

महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में उत्तराखंड पुलिस नम्बर वन
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 10:20 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 1:10 PM IST

देहरादून: देशभर की पुलिसिंग सेवा में उत्तराखंड पुलिस का नाम एक बार फिर सफल पुलिस की सूची में आया है. केंद्र से जारी सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी (सीएसडीएस) की लिस्ट में 13 बिंदुओं में उत्तराखंड पुलिस ने टॉप 10 में स्थान पाया है. सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार उत्तराखंड पुलिस कानूनी लंबित मामलों के निस्तारण और महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में पहला स्थान हासिल किया है.

पढ़ें- रोहित की हत्या पर बोलीं उज्ज्वला- कोई इंसान कितना गिर सकता है, अपूर्वा को मिले कड़ी सजा

बता दें, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी संस्थान दिल्ली ने देश के 24 राज्यों की पुलिस का राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से प्राप्त आंकड़े निकाले हैं. जिसके आधार पर विश्लेषण कर कुल अलग-अलग 13 बिंदुओं पर सर्वे किया है. ये सर्वे स्टेटस ऑफ पुलिस इन इंडिया रिपोर्ट 2018 पुस्तिका में प्रकाशित की गई है.

स्टेट ऑफ पुलिस इन इंडिया रिपोर्ट 2018-

  • उत्तराखंड पुलिस को अदालतों में लंबित मामलों के निस्तारण (Disposal of cases by police and court) व पुलिस में महिलाओं के प्रति अनुकूल व्यवहार ( Favorability towards women in the police force) में प्रथम स्थान मिला है.
  • सर्वे के मुताबिक 24 राज्यों की पुलिस की तुलना राज्यों की अपेक्षा जनसभागिता (Fair of police descending order) में उत्तराखंड पुलिस को देश में दूसरा स्थान मिला है.
  • पुलिस सहायता द्वारा आमजन को संतुष्टि (Setifction with the Police Help After Having Conducted It) में उत्तराखंड पुलिस ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
  • स्टेट ऑफ पुलिस इन इंडिया रिपोर्ट 2018 के मुताबिक अपराध नियंत्रण (Crime rate index Descending Order) और हिंसा के प्रति पुलिस का दृष्टिकोण (Attitude Towards Police Violence Descending Order) में देशभर की पुलिस की तुलना उत्तराखंड पुलिस ने पांचवां स्थान हासिल किया.

देहरादून: देशभर की पुलिसिंग सेवा में उत्तराखंड पुलिस का नाम एक बार फिर सफल पुलिस की सूची में आया है. केंद्र से जारी सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी (सीएसडीएस) की लिस्ट में 13 बिंदुओं में उत्तराखंड पुलिस ने टॉप 10 में स्थान पाया है. सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार उत्तराखंड पुलिस कानूनी लंबित मामलों के निस्तारण और महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में पहला स्थान हासिल किया है.

पढ़ें- रोहित की हत्या पर बोलीं उज्ज्वला- कोई इंसान कितना गिर सकता है, अपूर्वा को मिले कड़ी सजा

बता दें, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी संस्थान दिल्ली ने देश के 24 राज्यों की पुलिस का राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से प्राप्त आंकड़े निकाले हैं. जिसके आधार पर विश्लेषण कर कुल अलग-अलग 13 बिंदुओं पर सर्वे किया है. ये सर्वे स्टेटस ऑफ पुलिस इन इंडिया रिपोर्ट 2018 पुस्तिका में प्रकाशित की गई है.

स्टेट ऑफ पुलिस इन इंडिया रिपोर्ट 2018-

  • उत्तराखंड पुलिस को अदालतों में लंबित मामलों के निस्तारण (Disposal of cases by police and court) व पुलिस में महिलाओं के प्रति अनुकूल व्यवहार ( Favorability towards women in the police force) में प्रथम स्थान मिला है.
  • सर्वे के मुताबिक 24 राज्यों की पुलिस की तुलना राज्यों की अपेक्षा जनसभागिता (Fair of police descending order) में उत्तराखंड पुलिस को देश में दूसरा स्थान मिला है.
  • पुलिस सहायता द्वारा आमजन को संतुष्टि (Setifction with the Police Help After Having Conducted It) में उत्तराखंड पुलिस ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
  • स्टेट ऑफ पुलिस इन इंडिया रिपोर्ट 2018 के मुताबिक अपराध नियंत्रण (Crime rate index Descending Order) और हिंसा के प्रति पुलिस का दृष्टिकोण (Attitude Towards Police Violence Descending Order) में देशभर की पुलिस की तुलना उत्तराखंड पुलिस ने पांचवां स्थान हासिल किया.
Intro:pls नोट डेस्क -इस खबर में CSDS रिपोर्ट की कॉपी mail से भेजी गई हैं।

लंबित मामलों के निस्तारण व महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में उत्तराखंड पुलिस नम्बर- 1

देहरादून: देशभर की पुलिसिंग सेवा में उत्तराखंड पुलिस का नाम एक बार फिर सफल पुलिस की सूची में आया है, केंद्र से जारी सीएसडीएस द्वारा प्रकाशित पुस्तिका के 13 बिंदुओं में उत्तराखंड पुलिस ने टॉप 10 में स्थान पाया हैं।
इतना ही सबसे बड़ी बात यह है कि सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार उत्तराखंड पुलिस कानूनी लंबित मामलों के निस्तारण और महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार में नंबर वन की पोजीशन को हासिल करने में कामयाब हुआ है।


Body:एक नजर सीडीएस सर्वे के 13 अलग अलग बिंदुओं पर उत्तराखंड पुलिस का स्थान

सीडीएस (सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी) संस्थान दिल्ली द्वारा देश के 24 राज्य पुलिस यू का राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण कर कुल अलग-अलग 13 बिंदुओं पर सर्वे कर स्टेटस ऑफ पुलिस इन इन इंडिया रिपोर्ट 2018 पुस्तिका प्रकाशित की गई जिसमें उत्तराखंड पुलिस को अदालतों में लंबित मामलों के निस्तारण (डिस्पोजल आफ केसेस बाय पुलिस एंड कोर्ट) व पुलिस में महिलाओं के प्रति अनुकूल व्यवहार (फेवरोबिलिटी टुवर्डस वूमेन इन द पुलिस फोर्स) में प्रथम स्थान हासिल करने का कारण गौरव प्राप्त हुआ है।

वहीं सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक 24 राज्यों की पुलिस की तुलना राज्यों की अपेक्षा जनसभागिता( फेयर ऑफ़ पुलिस डिसेंडिंग ऑर्डर) में उत्तराखंड पुलिस को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

वहीं पुलिस सहायता द्वारा आमजन को संतुष्टि (सेटिस्फेक्शन विद पुलिस हेल्प आफ्टर हैविंग कंडक्टेड इट ) उत्तराखंड पुलिस को देशभर के 24 राज्यों की पुलिस की तुलना बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

स्टेट ऑफ पुलिस इन इन इंडिया रिपोर्ट 2018 के मुताबिक अपराध नियंत्रण (क्राइम रेट इंडेक्स डिसेंडिंग ऑर्डर) और हिंसा के प्रति पुलिस का दृष्टिकोण (एटीट्यूड टुवर्ड्स पुलिस वायलेंस डिसेंडिंग ऑर्डर) में देशभर की पुलिस की तुलना उत्तराखंड पुलिस को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।


Conclusion:
Last Updated : Apr 27, 2019, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.