देहरादून: जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला की बेरहमी से पिटाई मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी को मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि, एसएसपी ने सीओ नेहरू कॉलोनी को जांच सौंप दी है. पुलिस महानिदेशक की सहायक जया बलूनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की जोगीवाला पुलिस चौकी का है. इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी अपार्टमेंट मोहकमपुर में एक फ्लैट में रहते हैं. पिछले दिनों किसी काम से दिल्ली गए थे. वहां से 14 मई को वापस आए तो देखा कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है. अंदर अलमारी भी खुली पड़ी थी, जिसके अंदर से सोने चांदी के जेवर गायब थे. उनके घर पर उत्तर प्रदेश सीतापुर निवासी मंजू नाम की महिला काम करती है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी
देवेंद्र ध्यानी ने जोगीवाला पुलिस को तहरीर दी और मंजू पर शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने मंजू को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान चौकी पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला को इतना मारा गया कि उसके मुंह नाक से खून आने लगा. उसके बाद मंजू का पति सहित मोहल्ले वासी चौकी पर पहुंचे. लोगों के दबाव के बाद पुलिस को महिला को छोड़ना पड़ा.
परिजनों ने मंजू को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की सहायक जया बलूनी ने कहा एसएसपी देहरादून को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच सीओ नेहरू कॉलोनी को दे दी गई है.