ETV Bharat / state

कोरोना काल में खूब उड़ी नियमों की धज्जियां, वसूला गया 19 करोड़ का जुर्माना - उत्तराखंड में कोविड नियम का उल्लंघन

उत्तराखंड में लॉकडाउन समेत कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर अभी तक 18 करोड़ 77 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. सबसे ज्यादा जुर्माना 3 करोड़ 81 लाख 2 हजार रुपये नैनीताल जिले से वसूला गया है.

dehradun news
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:48 PM IST

देहरादून/पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग/नैनीताल/हरिद्वार/मसूरीः उत्तराखंड में कोरोना काल में नियमों के उल्लंघन करने पर रिकॉर्ड स्तर पर जुर्माना वसूला गया है. पुलिस की मानें तो लॉकडाउन से लेकर अभी तक 18 करोड़ 77 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. जिसे पुलिस सरकारी खजाने में जमा भी कर चुकी है. उधर, अभी लोग नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा रुद्रप्रयाग में देखने को मिल रहा है. वहीं, पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते पिथौरागढ़ तहसील और हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड में करीब 19 करोड़ की जुर्माना की राशि सरकारी खजाने में जमा
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क न पहनने, मोटर व्हीकल एक्ट समेत महामारी अधिनियम जैसे तमाम कानून तोड़ने पर पुलिस 18 करोड़ 77 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. लॉकडाउन और अनलॉक के दौर में सबसे ज्यादा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जुर्माना वसूला गया है.

इन नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला गया जुर्माना-

  • मोटर व्हीकल एक्ट- 10 करोड़ 66 लाख 80 हजार रुपये.
  • महामारी एक्ट- 5 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये.
  • मास्क न पहनने पर- 13 लाख 5 हजार 661 रुपये.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन- 74,104 लोगों का चालान
  • पुलिस एक्ट- 2 करोड़ 20 लाख 67 हजार रुपये.
  • क्वारंटाइन का उल्लंघन- 907 मुकदमे दर्ज.
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर- 213 मुकदमे दर्ज.
  • लॉकडाउन उल्लंघन- 4,808 मुकदमे दर्ज.
  • हालांकि, जुर्माना वसूलने के दौरान 24 लाख 44 हजार 450 मास्क भी वितरित किए गए.

कोरोना काल में इन 4 जिलों सबसे ज्यादा वसूला गया जुर्माना-

  • नैनीताल- 3 करोड़ 81 लाख 2 हजार.
  • उधम सिंह नगर- 3 करोड़ 62 लाख 75 हजार
  • देहरादून- 3 करोड़ 30 लाख 79 हजार
  • हरिद्वार- 2 करोड़ 86 लाख 61 हजार

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 294 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 20 की मौत

पिथौरागढ़ तहसील और हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय 48 घंटे के लिए सील
कोरोना संक्रमण के चलते पिथौरागढ़ तहसील और हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. दोनों ही कार्यालयों में 3-3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर दोनों कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. साथ ही दोनों कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी कर्मचारियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में कोविड के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
रुद्रप्रयाग में कोरोना को लेकर आम जनता कोई डर नजर नहीं आ रहा है. बाजार में लोग एक स्थान पर जमा हो रहे हैं. खासकर बैंक और एटीएम के बाहर तो लोगों की भगदड़ मच रही है. भगदड़ मचा रहे लोगों पर लगाम कसने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा चालान काटे जाने के बावजूद लोग बाजार में खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं. जिन्हें न तो पुलिस प्रशासन का खौफ न ही कोरोना का डर.

नैनीताल DM सविन बंसल ने 32 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को किया सम्मानित
जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगरपालिका ऑडिटोरियम में कोविड-19 महामारी दौरान निष्ठा, लग्न और पूरी जिम्मेदारी से काम करने वाले 32 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, बैंक और पुलिसकर्मी समेत अन्य विभाग के लोग शामिल रहे. इस दौरान डीएम सविन बंसल ने कहा कि कोरोना से लड़ने में सभी ने मेहनत की है. आगे त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में हमें और गंभीरता से काम करना होगा.

ये भी पढ़ेंः थराली विधायक मुन्नी देवी शाह निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

डीएम सी. रविशंकर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने के दिए निर्देश
हरिद्वार में जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिले के सभी विभागों-कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हर महीने कम से कम एक बार अपना कोविड-19 टेस्ट कराने के निर्देश दिए. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपना टेस्टिंग नहीं करवाता है, तो संबंधित के खिलाफ महामारी अधिनियम-1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में विधायक जोशी ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
मसूरी में शाह शक्ति सामाजिक संगठन की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विधायक जोशी ने कहा कि कोरोना काल ने पूरे देश ही नहीं दुनिया के कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में लोग कोरोना संक्रमण से डरकर अपने घर में थे, लेकिन फ्रंटलाइन में डॉक्टर, पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग लगातार सेवा कर रहे थे. जो एक सराहनीय कदम था.

देहरादून/पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग/नैनीताल/हरिद्वार/मसूरीः उत्तराखंड में कोरोना काल में नियमों के उल्लंघन करने पर रिकॉर्ड स्तर पर जुर्माना वसूला गया है. पुलिस की मानें तो लॉकडाउन से लेकर अभी तक 18 करोड़ 77 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. जिसे पुलिस सरकारी खजाने में जमा भी कर चुकी है. उधर, अभी लोग नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा रुद्रप्रयाग में देखने को मिल रहा है. वहीं, पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते पिथौरागढ़ तहसील और हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड में करीब 19 करोड़ की जुर्माना की राशि सरकारी खजाने में जमा
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क न पहनने, मोटर व्हीकल एक्ट समेत महामारी अधिनियम जैसे तमाम कानून तोड़ने पर पुलिस 18 करोड़ 77 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. लॉकडाउन और अनलॉक के दौर में सबसे ज्यादा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जुर्माना वसूला गया है.

इन नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला गया जुर्माना-

  • मोटर व्हीकल एक्ट- 10 करोड़ 66 लाख 80 हजार रुपये.
  • महामारी एक्ट- 5 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये.
  • मास्क न पहनने पर- 13 लाख 5 हजार 661 रुपये.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन- 74,104 लोगों का चालान
  • पुलिस एक्ट- 2 करोड़ 20 लाख 67 हजार रुपये.
  • क्वारंटाइन का उल्लंघन- 907 मुकदमे दर्ज.
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर- 213 मुकदमे दर्ज.
  • लॉकडाउन उल्लंघन- 4,808 मुकदमे दर्ज.
  • हालांकि, जुर्माना वसूलने के दौरान 24 लाख 44 हजार 450 मास्क भी वितरित किए गए.

कोरोना काल में इन 4 जिलों सबसे ज्यादा वसूला गया जुर्माना-

  • नैनीताल- 3 करोड़ 81 लाख 2 हजार.
  • उधम सिंह नगर- 3 करोड़ 62 लाख 75 हजार
  • देहरादून- 3 करोड़ 30 लाख 79 हजार
  • हरिद्वार- 2 करोड़ 86 लाख 61 हजार

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 294 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 20 की मौत

पिथौरागढ़ तहसील और हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय 48 घंटे के लिए सील
कोरोना संक्रमण के चलते पिथौरागढ़ तहसील और हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. दोनों ही कार्यालयों में 3-3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर दोनों कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. साथ ही दोनों कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी कर्मचारियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में कोविड के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
रुद्रप्रयाग में कोरोना को लेकर आम जनता कोई डर नजर नहीं आ रहा है. बाजार में लोग एक स्थान पर जमा हो रहे हैं. खासकर बैंक और एटीएम के बाहर तो लोगों की भगदड़ मच रही है. भगदड़ मचा रहे लोगों पर लगाम कसने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा चालान काटे जाने के बावजूद लोग बाजार में खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं. जिन्हें न तो पुलिस प्रशासन का खौफ न ही कोरोना का डर.

नैनीताल DM सविन बंसल ने 32 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को किया सम्मानित
जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगरपालिका ऑडिटोरियम में कोविड-19 महामारी दौरान निष्ठा, लग्न और पूरी जिम्मेदारी से काम करने वाले 32 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, बैंक और पुलिसकर्मी समेत अन्य विभाग के लोग शामिल रहे. इस दौरान डीएम सविन बंसल ने कहा कि कोरोना से लड़ने में सभी ने मेहनत की है. आगे त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में हमें और गंभीरता से काम करना होगा.

ये भी पढ़ेंः थराली विधायक मुन्नी देवी शाह निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

डीएम सी. रविशंकर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने के दिए निर्देश
हरिद्वार में जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिले के सभी विभागों-कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हर महीने कम से कम एक बार अपना कोविड-19 टेस्ट कराने के निर्देश दिए. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपना टेस्टिंग नहीं करवाता है, तो संबंधित के खिलाफ महामारी अधिनियम-1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में विधायक जोशी ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
मसूरी में शाह शक्ति सामाजिक संगठन की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विधायक जोशी ने कहा कि कोरोना काल ने पूरे देश ही नहीं दुनिया के कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में लोग कोरोना संक्रमण से डरकर अपने घर में थे, लेकिन फ्रंटलाइन में डॉक्टर, पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग लगातार सेवा कर रहे थे. जो एक सराहनीय कदम था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.