ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट हुई उत्तराखंड पुलिस, गढ़वाल IG ने दिये दिशा-निर्देश - Uttarakhand police alerted about festive season

त्योहारी सीजन को लेकर प्रदेश में पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चौकियों-थानों में लागातार बैठकों का दौर जारी है. पुलिसकर्मियों को लगातार त्योहारी सीजन को देखते हुए दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.

uttarakhand-police-alerted-about-festive-season
त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट हुई उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:14 PM IST

देहरादून/काशीपुर/चंपावत/बाजपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश में पुलिस महकमा एक्टिव हो गया है. आज गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गढ़वाल क्षेत्र के सभी एसएसपी और एसपी सिटी से बात की. जिसमें उन्होंने त्योहारी सीजन को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान साइबर सम्बन्धी अपराधों के बढ़ते मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इसके अलावा प्रदेश की अलग-अलग थाना-चौकियों में भी त्योहारी सीजन के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिये.

आज गढ़वाल रेंज के आईजी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान गढ़वाल क्षेत्र के सभी एसएसपी और एसपी सिटी को निर्देश दिए कि महिला सम्बन्धी अपराधों में मुकदमे पंजीकृत करने के साथ ही बलात्कार, पॉक्सो और एससी,एसटी एक्ट सम्बन्धी मुकदमों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करें. साथ ही सीएम हेल्पलाइन और CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी प्राथमिकता से लिया जाये. भूमि-सम्बन्धी मामलों में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच निष्पक्ष रुप से करने के भी निर्देश दिये गये.

उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक.

पढ़ें-पीएम जन औषधी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाईयां, निगरानी टीम ने जताई नाराजगी

आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया की आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रबंध को पूरे करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने करोना रोकथाम को लेकर भी विशेष उपाय करने की बात कही.

पढ़ें- लड़कियां पहले दोस्ती फिर वीडियो कॉल से कर रही ब्लैकमेलिंग, पढ़ें पूरी खबर

आईटीआई थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिये दिशा-निर्देश

आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए काशीपुर के आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एएसपी के निर्देश पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की मीटिंग ली. बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने ठगों पर नजर बनाये रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा इस समय बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का बारीकी से सत्यापन किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी करते हुए लापरवाही बररते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

आईटीआई थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिये दिशा-निर्देश.

पढ़ें- धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, निकिता के हत्यारों को मिले मृत्युदंड

उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक

चंपावत जनपद के टनकपुर में भी बैठक लेते हुए उप जिलाधिकारी ने टनकपुर-बनबसा के व्यापारियों व स्थानीय प्रशासन ने आने वाले त्योहारों में यातायात व्यवस्था और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विचार विमर्श किया. बैठक में एसडीएम ने क्षेत्रीय व्यापारियों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की. उपजिलाधिकारी ने आने वाले त्योहारों के सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किये. साथ ही तेज रफ्तार वाहनों के साथ यातायात व कोरोना बचाव के नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे

प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने व्यापारियों को दी चेतावनी

बाजपुर में कोतवाली प्रभारी के तौर पर चार्ज संभालने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने कोतवाली में व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में आड़े तिरछे वाहन खड़े करने वालों तथा ओवरलोड वाहनों एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही पर मंथन किया गया. बैठक से दौरान 2 दिन का समय देते हुए उन्होंने व्यापारियों से दुकानों के बाहर लगने वाले अतिक्रमण को खत्म करने की चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहन एवं रोड पर जाम लगाना दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करना यह किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.

देहरादून/काशीपुर/चंपावत/बाजपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश में पुलिस महकमा एक्टिव हो गया है. आज गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गढ़वाल क्षेत्र के सभी एसएसपी और एसपी सिटी से बात की. जिसमें उन्होंने त्योहारी सीजन को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान साइबर सम्बन्धी अपराधों के बढ़ते मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इसके अलावा प्रदेश की अलग-अलग थाना-चौकियों में भी त्योहारी सीजन के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिये.

आज गढ़वाल रेंज के आईजी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान गढ़वाल क्षेत्र के सभी एसएसपी और एसपी सिटी को निर्देश दिए कि महिला सम्बन्धी अपराधों में मुकदमे पंजीकृत करने के साथ ही बलात्कार, पॉक्सो और एससी,एसटी एक्ट सम्बन्धी मुकदमों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करें. साथ ही सीएम हेल्पलाइन और CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी प्राथमिकता से लिया जाये. भूमि-सम्बन्धी मामलों में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच निष्पक्ष रुप से करने के भी निर्देश दिये गये.

उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक.

पढ़ें-पीएम जन औषधी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाईयां, निगरानी टीम ने जताई नाराजगी

आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया की आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रबंध को पूरे करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने करोना रोकथाम को लेकर भी विशेष उपाय करने की बात कही.

पढ़ें- लड़कियां पहले दोस्ती फिर वीडियो कॉल से कर रही ब्लैकमेलिंग, पढ़ें पूरी खबर

आईटीआई थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिये दिशा-निर्देश

आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए काशीपुर के आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एएसपी के निर्देश पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की मीटिंग ली. बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने ठगों पर नजर बनाये रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा इस समय बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का बारीकी से सत्यापन किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी करते हुए लापरवाही बररते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

आईटीआई थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिये दिशा-निर्देश.

पढ़ें- धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, निकिता के हत्यारों को मिले मृत्युदंड

उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक

चंपावत जनपद के टनकपुर में भी बैठक लेते हुए उप जिलाधिकारी ने टनकपुर-बनबसा के व्यापारियों व स्थानीय प्रशासन ने आने वाले त्योहारों में यातायात व्यवस्था और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विचार विमर्श किया. बैठक में एसडीएम ने क्षेत्रीय व्यापारियों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की. उपजिलाधिकारी ने आने वाले त्योहारों के सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किये. साथ ही तेज रफ्तार वाहनों के साथ यातायात व कोरोना बचाव के नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे

प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने व्यापारियों को दी चेतावनी

बाजपुर में कोतवाली प्रभारी के तौर पर चार्ज संभालने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने कोतवाली में व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में आड़े तिरछे वाहन खड़े करने वालों तथा ओवरलोड वाहनों एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही पर मंथन किया गया. बैठक से दौरान 2 दिन का समय देते हुए उन्होंने व्यापारियों से दुकानों के बाहर लगने वाले अतिक्रमण को खत्म करने की चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहन एवं रोड पर जाम लगाना दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करना यह किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.