देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से शांतिपूर्व मतदान शुरू हो चुका है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 31 विकासखंडों में मतदान हो रहा है. पिछले चरण के मतदान की तरह ही इस बार भी राज्य निर्वाचन आयोग को मतदान होने की उम्मीद है. दूसरे चरण में 14 लाख से अधिक मतदाता 12 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग ने शांति पूर्वक वोटिंग के लिए 31 विकासखंडों में 3 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां तैनात हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के आदेश दिए हैं.
मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्यारकुली भट्टा गांव और मस राज पट्टी में सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है. क्यारकुली भट्टा के दो बूथ संवेदनशील घोषित किए गये हैं. विकासखंड जाखोली में 70 हजार 882 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जाखोली विकासखंड को दो जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया है. जखोली विकासखंड के 5 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, जबकि 37 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
काशीपुर
काशीपुर में जोशी मजरा मतदान केंद्र पर सुबह से मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मतदान शुरू होने से पहले ही सैकड़ों मतदाता अपनी बारी के इंतजार में प्रतीक्षा करते लंबी कतारों में खड़े हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ें- लोकतंत्र में हर एक वोट है जरूरी, मतदान केंद्र पर जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
12 जिलों के 31 विकासखंडों में वोटिंग शुरू
जिला | विकासखंड |
अल्मोड़ा | चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भैसियाछाना |
उधम सिंह नगर | बाजपुर, काशीपुर, जसपुर |
चंपावत | लोहाघाट, बाराकोट |
पिथौरागढ़ | बेरीनाग, गंगोलीहाट |
नैनीताल | कोटाबाग, धारी, रामगढ़ |
बागेश्वर | गरुड़ |
उत्तरकाशी | चिन्यालीसौड़, नौगांव |
चमोली | कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण |
टिहरी | थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर |
देहरादून | सहसपुर, कालसी |
पौड़ी | यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा |
रुद्रप्रयाग | जखोली |