ETV Bharat / state

सतपुली और खैरासैंण झील का जल्द होगा निर्माण: सतपाल महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सतपुली और खैरासैंण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.

देहरादून
सतपुली और खैरासैण झील का भी होगा निर्माण
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:02 PM IST

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के नयार वैली में 4 दिनों से चल रहे प्रथम साहसिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है. लिहाजा, राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन की अन्य गतिविधियों के अलावा, यहां पर पूरे साल साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को संचालित किया जाए. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सतपुली और खैरासैण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.

सतपाल महाराज ने नयार घाटी में मुख्यमंत्री द्वारा पैराग्लाइडिंग एकेडमी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जहां एक ओर साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जुड़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे. उन्होने कहा कि सतपुली और खैरासैंण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.

ये भी पढ़ें: पौड़ी: नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि नयार घाटी में लगातार साहसिक पर्यटन गतिविधियों का संचालन कर स्थानीय को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाए. हाल ही में सतपुली में पर्यटक आवास गृह की आधारशिला भी रखी गई. पहली बार नयार वैली साहसिक खेल महोत्सव के आयोजन के बाद हम निश्चित रूप से अपने उद्देश्य में सफल होते दिखाई दे रहे हैं.

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राफ्टिंग, क्याकिंग और पैराग्लाइडिंग आदि साहसिक खेलों के लिए पर्यटन विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. प्रदेश में नए-नए पर्यटक स्थलों को तलाश कर उनका सुनियोजित विकास किए जाने की दिशा में लगातार प्रयास चल रहा है. कोविड-19 के चलते पर्यटन क्षेत्र में उत्पन्न हुए अवरोध को हमने अवसर में बदलने का काम किया है और स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है.

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के नयार वैली में 4 दिनों से चल रहे प्रथम साहसिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है. लिहाजा, राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन की अन्य गतिविधियों के अलावा, यहां पर पूरे साल साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को संचालित किया जाए. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सतपुली और खैरासैण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.

सतपाल महाराज ने नयार घाटी में मुख्यमंत्री द्वारा पैराग्लाइडिंग एकेडमी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जहां एक ओर साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जुड़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे. उन्होने कहा कि सतपुली और खैरासैंण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.

ये भी पढ़ें: पौड़ी: नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि नयार घाटी में लगातार साहसिक पर्यटन गतिविधियों का संचालन कर स्थानीय को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाए. हाल ही में सतपुली में पर्यटक आवास गृह की आधारशिला भी रखी गई. पहली बार नयार वैली साहसिक खेल महोत्सव के आयोजन के बाद हम निश्चित रूप से अपने उद्देश्य में सफल होते दिखाई दे रहे हैं.

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राफ्टिंग, क्याकिंग और पैराग्लाइडिंग आदि साहसिक खेलों के लिए पर्यटन विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. प्रदेश में नए-नए पर्यटक स्थलों को तलाश कर उनका सुनियोजित विकास किए जाने की दिशा में लगातार प्रयास चल रहा है. कोविड-19 के चलते पर्यटन क्षेत्र में उत्पन्न हुए अवरोध को हमने अवसर में बदलने का काम किया है और स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.