ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक जमकर बरसेंगे बदरा, 30 सितंबर तक विदा होगा मानसून

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 21 से 25 तारीख तक अनेकों क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर बना रहेगा. इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलें में अगले 3 से 4 दिनों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर भविष्यवाणी (prediction of heavy rain) की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले हफ्ते तक बारिश का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा. खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. प्रदेश में आज भी देहरादून समेत तमाम क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. देहरादून जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिली. इसी तरह आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहा.

मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान अनुसार 25 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग की माने तो कुमाऊं मंडल में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ हाईवे पर जबरदस्त लैंडस्लाइड, सड़क पर गिरा पूरा पहाड़

फिलहाल गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की आशंका (Heavy rain expected in Garhwal division) नहीं व्यक्त की गई है. हालांकि, गढ़वाल में बारिश जारी रहेगी. जहां तक देहरादून का सवाल है तो सुबह और शाम के वक्त बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 25 सितंबर के बाद बारिश का असर कम हो जाएगा और 30 सितंबर से मानसून की वापसी दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि कल से राजस्थान से मानसून की वापसी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड में मानसून की विदाई में अभी और समय लगेगा.

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर भविष्यवाणी (prediction of heavy rain) की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले हफ्ते तक बारिश का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा. खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. प्रदेश में आज भी देहरादून समेत तमाम क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. देहरादून जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिली. इसी तरह आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहा.

मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान अनुसार 25 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग की माने तो कुमाऊं मंडल में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ हाईवे पर जबरदस्त लैंडस्लाइड, सड़क पर गिरा पूरा पहाड़

फिलहाल गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की आशंका (Heavy rain expected in Garhwal division) नहीं व्यक्त की गई है. हालांकि, गढ़वाल में बारिश जारी रहेगी. जहां तक देहरादून का सवाल है तो सुबह और शाम के वक्त बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 25 सितंबर के बाद बारिश का असर कम हो जाएगा और 30 सितंबर से मानसून की वापसी दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि कल से राजस्थान से मानसून की वापसी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड में मानसून की विदाई में अभी और समय लगेगा.

Last Updated : Sep 21, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.