देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के तमाम नेताओं ने प्रदेशवासियों को योद दिवस की शुभकामनाएं दी है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शुभकामनाएं दते हुए सभी के स्वस्थ जीवन के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की.
कोरोना के कहर और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत को देखते हुए इस बार योग महोत्सव को पहले की तरह भव्य तरीके से नहीं मनाया जा रहा है. इस बार 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' थीम के साथ सभी अपने घरों में रहकर योग करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में गजराज बने दूसरे जानवरों के लिए चुनौती, 1400 मीटर की ऊंचाई तक दिखी उपस्थिति
इसी कड़ी में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योग न केवल हमें निरोग रखता है, बल्कि मौजूदा समय में ये इम्यूनिटी सिस्टम को सही रखने के लिए सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा विधानसभा परिसर में हर महीने 21 तारीख को योग किया जाता है. 21 जून को एक भव्य आयोजन के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण विधानसभा के कर्मचारी अपने-अपने घरों में योग करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष भी अपने देहरादून स्थित आवास पर सुबह 8:30 बजे योग करेंगे.
पढ़ें- निर्मल पंचायती अखाड़ा की संपत्ति हड़पने की बड़ी साजिश का खुलासा, पंजाब समेत देशभर के 10 संतों पर मुकदमा
वहीं, उत्तराखंड भाजपा भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए योग महोत्सव मनाएगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सबको स्वस्थ जीवन की कामना की. उत्तराखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं से सुबह 6:00 से 7:00 तक योग करने का आह्वान किया गया है. साथ ही ऑनलाइन माध्यमों के जरिए योग का प्रचार प्रसार करने का भी दिशानिर्देश जारी किया गया है.