ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव लड़ेगा उत्तराखंड क्रांति दल, सभी कॉलेजों में उतारेगा प्रत्याशी - उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन

उत्तराखंड क्रांति दल कॉलेज के छात्रों को अपनी विचारधारा से जोड़ेगा. इसके लिए संगठन ने अपनी छात्र इकाई यूएसएफ (उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन) को मजबूत करना शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड क्रांति
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:08 AM IST


देहरादूनः उत्तराखंड क्रांति दल कॉलेज के छात्रों को अपनी विचारधारा से जोड़ेगा. इसके लिए संगठन ने अपनी छात्र इकाई यूएसएफ (उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन) को मजबूत करना शुरू कर दिया है. अब यूएसएफ छात्रसंघ चुनाव में देहरादून के डीबीएस कॉलेज, डीएवी कॉलेज, एमकेपी कॉलेज समेत एसजीआरआर में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

छात्र संघ चुनाव लड़ेगा यूकेडी.
बताया जा रहा है कि यूकेडी ने जनसमस्याओं के निवारण के लिए महानगरस्तर पर समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है. जिसके तहत जनता की विभिन्न समस्याओं को हल निकाला जाएगा. प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यूकेडी के पदाधिकारी जनसमस्याओं को सुनेंगे.
यूकेडी की महानगर कार्यकारिणी
उपाध्यक्ष-संजय नौटियाल.
महामंत्री-लक्ष्मीकांत भट्ट.
संगठन मंत्री-अनीश सकलानी.
प्रचार सचिव-रमेश मिश्रा.
महानगर कार्यकारिणी सदस्य-अमित सकलानी, रमेश नेगी, सीपी बहुगुणा, पंकज उनियाल, अनिल बिष्ट रमेश सकलानी ओमप्रकाश कंसवाल.
विधि प्रकोष्ठ- एडवोकेट संजय मिश्रा, अमरदीप शर्मा, अमरदीप विश्वकर्मा, मातबर बिष्ट, सीपी बहुगुणा.

इस संबंध में यूकेडी के महानगर अध्यक्ष सुशील ध्यानी ने बताया कि महानगर इकाई के अंतर्गत 100 वार्डों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्यकारिणी गठित की गई है. यूकेडी वार्डों में 3 माह में बूथ स्तर पर पहुंचने का प्रयास करेगी. भविष्य मे यूकेडी अपनी छात्र इकाई उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के माध्यम से देहरादून के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों को खड़ा करेगी.

यह भी पढ़ेंः संसद में अनिल बलूनी ने नेशनल पार्क और सेंचुरी में बसे गांवों के विस्थापन का उठाया मुद्दा

यूकेडी द्वारा महानगर स्तर पर एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की भी शुरुआत की गई है. जिसमें जनता से जुड़ी कई समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जाएगा. जिसमें बिजली, पानी साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विशेषकर छात्रवृत्ति पेंशन की समस्या आदि प्रमुख है.


देहरादूनः उत्तराखंड क्रांति दल कॉलेज के छात्रों को अपनी विचारधारा से जोड़ेगा. इसके लिए संगठन ने अपनी छात्र इकाई यूएसएफ (उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन) को मजबूत करना शुरू कर दिया है. अब यूएसएफ छात्रसंघ चुनाव में देहरादून के डीबीएस कॉलेज, डीएवी कॉलेज, एमकेपी कॉलेज समेत एसजीआरआर में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

छात्र संघ चुनाव लड़ेगा यूकेडी.
बताया जा रहा है कि यूकेडी ने जनसमस्याओं के निवारण के लिए महानगरस्तर पर समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है. जिसके तहत जनता की विभिन्न समस्याओं को हल निकाला जाएगा. प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यूकेडी के पदाधिकारी जनसमस्याओं को सुनेंगे.
यूकेडी की महानगर कार्यकारिणी
उपाध्यक्ष-संजय नौटियाल.
महामंत्री-लक्ष्मीकांत भट्ट.
संगठन मंत्री-अनीश सकलानी.
प्रचार सचिव-रमेश मिश्रा.
महानगर कार्यकारिणी सदस्य-अमित सकलानी, रमेश नेगी, सीपी बहुगुणा, पंकज उनियाल, अनिल बिष्ट रमेश सकलानी ओमप्रकाश कंसवाल.
विधि प्रकोष्ठ- एडवोकेट संजय मिश्रा, अमरदीप शर्मा, अमरदीप विश्वकर्मा, मातबर बिष्ट, सीपी बहुगुणा.

इस संबंध में यूकेडी के महानगर अध्यक्ष सुशील ध्यानी ने बताया कि महानगर इकाई के अंतर्गत 100 वार्डों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्यकारिणी गठित की गई है. यूकेडी वार्डों में 3 माह में बूथ स्तर पर पहुंचने का प्रयास करेगी. भविष्य मे यूकेडी अपनी छात्र इकाई उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के माध्यम से देहरादून के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों को खड़ा करेगी.

यह भी पढ़ेंः संसद में अनिल बलूनी ने नेशनल पार्क और सेंचुरी में बसे गांवों के विस्थापन का उठाया मुद्दा

यूकेडी द्वारा महानगर स्तर पर एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की भी शुरुआत की गई है. जिसमें जनता से जुड़ी कई समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जाएगा. जिसमें बिजली, पानी साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विशेषकर छात्रवृत्ति पेंशन की समस्या आदि प्रमुख है.

Intro:उत्तराखंड क्रांति दल भविष्य में छात्र इकाई यूएसएफ( उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन) को मजबूत करने की दिशा में देहरादून के डीबीएस (पीजी) कॉलेज, डीएवी( पीजी) कॉलेज, एमकेपी छात्रा(पीजी) कॉलेज समेत एसजीआरआर (पीजी)कॉलेज मे अपने छात्रसंघ प्रत्याशी उतारेगी।वहीं यूकेडी ने जन समस्याओं के निवारण के लिए महानगर स्तर पर समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके तहत जनता की विभिन्न समस्याओं को हल निकाला जाएगा। प्रत्येक दिन सवेरे ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक यूकेडी के पदाधिकारी जन समस्याओं को सुनेंगे और महानगर कार्यकारिणी के द्वारा उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। summary- उत्तराखंड क्रांति दल ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसमें जन समस्याओं को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।


Body:इस संबंध में यूकेडी के महानगर अध्यक्ष सुशील ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई के अंतर्गत 100 वार्डों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्यकारिणी गठित की गई है। यूकेडी इनसो वार्डों में 3 माह के अंतर्गत बूथ स्तर पर पहुंचने का प्रयास करेगी ।इसके अलावा भविष्य मे यूकेडी अपनी छात्र इकाई उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के माध्यम से देहरादून के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव में अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगी। महानगर स्तर पर एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की भी शुरुआत की गई है। जिसमें जनता से जुड़ी कई समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि यहां की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है ,जिसमें बिजली, पानी साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विशेषकर छात्रवृत्ति पेंशन की समस्या तहसील स्तर की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। बाईट-सुशील ध्यानी, महानगर अध्यक्ष, यूकेडी।


Conclusion:यूकेडी ने महानगर देहरादून की कार्यकारिणी का इस प्रकार गठन किया है। महानगर उपाध्यक्ष -संजय नौटियाल महानगर महामंत्री -लक्ष्मीकांत भट्ट महानगर संगठन मंत्री- अनीश सकलानी महानगर प्रचार सचिव- रमेश मिश्रा महानगर कार्यकारिणी सदस्य- अमित सकलानी रमेश नेगी सीपी बहुगुणा पंकज उनियाल अनिल बिष्ट रमेश सकलानी ओमप्रकाश कंसवाल। महानगर विधि प्रकोष्ठ-एडवोकेट संजय मिश्रा। महानगर वार्ड- 1-वार्ड(3) जाखन- अमरदीप शर्मा 2-वार्ड( 4 )दूनविहार -अमरदीप विश्वकर्मा 3-वार्ड (48) डिफेंस कॉलोनी- मातबर बिष्ट 4-वार्ड( 52 )सरस्वती विहार- सीपी बहुगुणा 5-वार्ड (26 )मोती बाजार -जमशेद सिद्धकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.