ETV Bharat / state

उत्तराखंड जल संस्थान के दो इंजीनियर निलंबित, एक ने बेटे को दिया था ठेका - उत्तराखंड जल संस्थान ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड जल संस्थान के दो इंजीनियरों को मनमानी करना भारी पड़ गया है. शासन ने दोनों इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है. दोनों पर कई गंभीर आरोप लगे थे. जांच में आरोप सही पाए गए, इसके बाद शासन स्तर से ये कार्रवाई की गई.

suspended
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 4:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत तेजी से काम आगे बढ़ाए जाने की कोशिशें की जा रही हैं. इस दौरान योजनाओं को लेकर मॉनिटरिंग की भी ठोस व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद कुछ अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर विभागीय परेशानियों को बढ़ा रहे हैं, ऐसे ही 2 इंजीनियर्स को शासन ने निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं.

उत्तराखंड में जल संस्थान के दो अभियंताओं को अपनी गलती का हर्जाना भुगतना पड़ा है. दरअसल, इन दोनों अभियंताओं पर कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने और गड़बड़ी करने का आरोप है. एक तरफ पौड़ी सब डिवीजन में तैनात सहायक अभियंता राकेश वर्मा पर अपने बेटे को ही ठेका देने के आरोप लगे हैं तो दूसरी तरफ उधमसिंह नगर जिले में तैनात अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं.

पढ़ें- UKSSSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा की तारीख, जल्द ही जारी होंगे प्रवेश पत्र

सहायक अभियंता राकेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को ही कई योजनाओं में ठेके दिए, जिसकी शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच करवाई गई. बताया गया कि जांच में सहायक अभियंता पर अपने बेटे को जिला योजना और जल जीवन मिशन की योजनाओं के काम दिए जाने के आरोप सिद्ध हुए हैं. इसके बाद सहायक अभियंता को निलंबित करने के आदेश दिए गए.

दूसरी तरफ अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा पर स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी लेने के बाद दोबारा बिना अधिकारियों को सूचित किए चार्ज लेने और तमाम पत्रावलियों के निस्तारण के आरोप लगे हैं. ऐसे में उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत गलत पाए जाने के चलते निलंबित किया गया है.

पढ़ें- पौड़ी में स्टोन क्रशर का मामला, HC ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और DM को रिपोर्ट पेश करने को कहा

बता दें कि जल जीवन मिशन में इससे पहले कई गड़बड़ियां सामने आई है और इन मामलों में शिकायतें आने के बाद विभागीय स्तर पर अंदरखाने जांच भी की गई. ऐसे में माना जा रहा है कि पुरानी जल जीवन मिशन में हर घर जल हर घर नल योजना में गड़बड़ी से जुड़े तमाम मामलों को लेकर कई इंजीनियर्स पर गाज गिर सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत तेजी से काम आगे बढ़ाए जाने की कोशिशें की जा रही हैं. इस दौरान योजनाओं को लेकर मॉनिटरिंग की भी ठोस व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद कुछ अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर विभागीय परेशानियों को बढ़ा रहे हैं, ऐसे ही 2 इंजीनियर्स को शासन ने निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं.

उत्तराखंड में जल संस्थान के दो अभियंताओं को अपनी गलती का हर्जाना भुगतना पड़ा है. दरअसल, इन दोनों अभियंताओं पर कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने और गड़बड़ी करने का आरोप है. एक तरफ पौड़ी सब डिवीजन में तैनात सहायक अभियंता राकेश वर्मा पर अपने बेटे को ही ठेका देने के आरोप लगे हैं तो दूसरी तरफ उधमसिंह नगर जिले में तैनात अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं.

पढ़ें- UKSSSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा की तारीख, जल्द ही जारी होंगे प्रवेश पत्र

सहायक अभियंता राकेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को ही कई योजनाओं में ठेके दिए, जिसकी शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच करवाई गई. बताया गया कि जांच में सहायक अभियंता पर अपने बेटे को जिला योजना और जल जीवन मिशन की योजनाओं के काम दिए जाने के आरोप सिद्ध हुए हैं. इसके बाद सहायक अभियंता को निलंबित करने के आदेश दिए गए.

दूसरी तरफ अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा पर स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी लेने के बाद दोबारा बिना अधिकारियों को सूचित किए चार्ज लेने और तमाम पत्रावलियों के निस्तारण के आरोप लगे हैं. ऐसे में उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत गलत पाए जाने के चलते निलंबित किया गया है.

पढ़ें- पौड़ी में स्टोन क्रशर का मामला, HC ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और DM को रिपोर्ट पेश करने को कहा

बता दें कि जल जीवन मिशन में इससे पहले कई गड़बड़ियां सामने आई है और इन मामलों में शिकायतें आने के बाद विभागीय स्तर पर अंदरखाने जांच भी की गई. ऐसे में माना जा रहा है कि पुरानी जल जीवन मिशन में हर घर जल हर घर नल योजना में गड़बड़ी से जुड़े तमाम मामलों को लेकर कई इंजीनियर्स पर गाज गिर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.