देहरादून: पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर और जेल आईजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस एपी अंशुमान के अधीन कार्यरत सीए बीमारी के चलते एक सप्ताह से अवकाश पर चल रहे थे. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद आईपीएस अंशुमान ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
इससे पहले मुख्यालय स्थित कार्मिक सेक्शन में कार्यरत महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद ADG प्रशासन के सीए और अब अपराध कानून व्यवस्था के साथ जेल आईजी के सीए कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में आप का कोई वजूद नहीं, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
बता दें कि पुलिस मुख्यालय में अब तक 2 आईपीएस अधिकारी के सीए सहित तीन कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं. उधर राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आने से महानिदेशक अशोक कुमार भी पहले से स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियातन क्वारंटाइन चल रहे हैं.