ETV Bharat / state

डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्य महानिदेशक ने जारी किए निर्देश - Health Department in Uttarakhand

कोरोनावायरस के नए वैरिएंट की स्थिति को जानने के लिए संक्रमित मरीजों के कुछ सैंपल दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं. ताकि ऐसे मामले आने की स्थिति में फौरन उनसे निपटा जा सके.

Delta Plus variant of Corona
उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 8:28 AM IST

देहरादून: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर दहशत फैली हुई है. कुछ मामले सामने आने के बाद देशभर में इस को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी इसके मद्देनजर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट मोड में है, इसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने अधिकारियों को इसके मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. कोरोनावायरस के नए वैरिएंट की स्थिति को जानने के लिए संक्रमित मरीजों के कुछ सैंपल दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं. ताकि ऐसे मामले आने की स्थिति में फौरन उनसे निपटा जा सके.

पढ़ें-आज 164 नए मामले आए सामने, 272 लोग हुए स्वस्थ, दो ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से इस पर अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी मानक और प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए भी कहा गया है. इसके मद्देनजर जारी आदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षणों से पीड़ित रोगियों की समय समय पर पहचान करने और मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए कहा गया है. यही रही कॉविड सेंटर्स, चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बेहतर व्यवस्थाएं रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

क्या हैं कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण

  • कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसे लक्षण हैं.
  • कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं.
  • सामान्य लक्षणों में गले में खराश, स्वाद और गंध चले जाना, सिरदर्द और दस्त की समस्या हो रही है.
  • इसके अलावा त्वचा पर चकत्ते, पैर की उंगलियों का रंग में बदलना जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं.

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव

  • जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
  • हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह 20 सेकेंड तक धोते रहें.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

देहरादून: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर दहशत फैली हुई है. कुछ मामले सामने आने के बाद देशभर में इस को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी इसके मद्देनजर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट मोड में है, इसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने अधिकारियों को इसके मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. कोरोनावायरस के नए वैरिएंट की स्थिति को जानने के लिए संक्रमित मरीजों के कुछ सैंपल दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं. ताकि ऐसे मामले आने की स्थिति में फौरन उनसे निपटा जा सके.

पढ़ें-आज 164 नए मामले आए सामने, 272 लोग हुए स्वस्थ, दो ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से इस पर अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी मानक और प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए भी कहा गया है. इसके मद्देनजर जारी आदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षणों से पीड़ित रोगियों की समय समय पर पहचान करने और मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए कहा गया है. यही रही कॉविड सेंटर्स, चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बेहतर व्यवस्थाएं रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

क्या हैं कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण

  • कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसे लक्षण हैं.
  • कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं.
  • सामान्य लक्षणों में गले में खराश, स्वाद और गंध चले जाना, सिरदर्द और दस्त की समस्या हो रही है.
  • इसके अलावा त्वचा पर चकत्ते, पैर की उंगलियों का रंग में बदलना जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं.

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव

  • जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
  • हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह 20 सेकेंड तक धोते रहें.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
Last Updated : Jun 27, 2021, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.