ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट 2020: त्रिवेंद्र सरकार 5892 करोड़ रुपए करेगी ब्याज अदा

इस बजट में राजकोषिय घाटे की बात करें तो 7549.74 करोड़ रुपए है, जो पिछले साल के मुकाबले 876.6 करोड़ रुपए ज्यादा है.

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:02 PM IST

उत्तराखंड बजट 2020
उत्तराखंड बजट 2020

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को गैरसैंण में 53,526 हजार करोड़ का बजट का पेश किया, लेकिन इस बार के बजट में भी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खर्च है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार की आमदनी कम और खर्च ज्यादा है. इस बार भी इसमें अकेले 5892.24 रुपए अकेले ब्याज में चला जाएगा. बजट 2020-21 में सरकार ने 52423 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है.

इसके अलावा बजट घाटे की बात करें तो वो भी पिछले साल के मुकालबे 192 करोड़ ज्यादा हो गया है. 2019-20 में त्रिवेंद्र सरकार ने बजट घाटा 1465.97 रखा था, जो अभीतक बढ़कर 1535.95 करोड़ हो चुका है, जो अनुमानित घाटे से 69.95 करोड़ रुपए ज्यादा है. वहीं इस बार सरकार ने अनुमानित घाटा 1657.50 रखा है.

तीन साल के बजट घाटे पर एक नजर

व्यय2018-19 के वास्तिवक आंकड़े2019-20 बजट अनुमान2019-20 पुनरीक्षित अनुमान2020-21 बजट अनुमान
राजस्व खाते पर32196.0238932.7035481.7142389.67
ब्याज अदायगियां (Interest Payments)4474.825332.195137.195892.24
पूंजी खाते पर (Capital Account)16598.059731.209599.7911137.30
पूंजीगत परिव्यय (Capital Outlay) 6184.426572.086493.947382.56
ऋणों की अदायगियां (loan Paymnet)10230.142876.312876.313503.31
कुल व्यय (Total Expenditure)48794.0748663.9045081.5053526.97
राजस्व घाटा (Revenue Deficit)-979.5822.7920.9049.66
राजकोषिय घाटा ( Fiscal Deficit)7320.586798.166673.147549.74
प्रारंभिक घाटा 2845.761465.971535.951657.50

सभी धनराशी करोड़ रुपए में है.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को गैरसैंण में 53,526 हजार करोड़ का बजट का पेश किया, लेकिन इस बार के बजट में भी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खर्च है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार की आमदनी कम और खर्च ज्यादा है. इस बार भी इसमें अकेले 5892.24 रुपए अकेले ब्याज में चला जाएगा. बजट 2020-21 में सरकार ने 52423 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है.

इसके अलावा बजट घाटे की बात करें तो वो भी पिछले साल के मुकालबे 192 करोड़ ज्यादा हो गया है. 2019-20 में त्रिवेंद्र सरकार ने बजट घाटा 1465.97 रखा था, जो अभीतक बढ़कर 1535.95 करोड़ हो चुका है, जो अनुमानित घाटे से 69.95 करोड़ रुपए ज्यादा है. वहीं इस बार सरकार ने अनुमानित घाटा 1657.50 रखा है.

तीन साल के बजट घाटे पर एक नजर

व्यय2018-19 के वास्तिवक आंकड़े2019-20 बजट अनुमान2019-20 पुनरीक्षित अनुमान2020-21 बजट अनुमान
राजस्व खाते पर32196.0238932.7035481.7142389.67
ब्याज अदायगियां (Interest Payments)4474.825332.195137.195892.24
पूंजी खाते पर (Capital Account)16598.059731.209599.7911137.30
पूंजीगत परिव्यय (Capital Outlay) 6184.426572.086493.947382.56
ऋणों की अदायगियां (loan Paymnet)10230.142876.312876.313503.31
कुल व्यय (Total Expenditure)48794.0748663.9045081.5053526.97
राजस्व घाटा (Revenue Deficit)-979.5822.7920.9049.66
राजकोषिय घाटा ( Fiscal Deficit)7320.586798.166673.147549.74
प्रारंभिक घाटा 2845.761465.971535.951657.50

सभी धनराशी करोड़ रुपए में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.