देहरादून: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को फसल की कटाई के लिए छूट दी है, जिससे किसान खेतों में खड़ी फसल को सुरक्षित अपने घर ला सकें. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना से बचने के लिए प्रदेश के 5 लाख किसानों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और ग्लव्स वितरित कर रही है.
उत्तरोखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के तमाम दूरस्थ क्षेत्रों में किसान रह रहे हैं, जिन्हें मास्क, सैनिटाइजर आदि चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, लिहाजा अन्नदाताओं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के 5 लाख किसानों को राज्य कृषि विकास योजना और नमामि गंगा योजना के तहत मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और ग्लव्स वितरित किया जा रहा है, ताकि किसान इस महामारी के संक्रमण से बच सकें और आसानी से अपने खेतों में काम भी कर सकें.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए पैरों से चलेगी हाथ धोने की मशीन, जानिए क्यों है खास
बता दें, उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 37 है. हालांकि, उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर यह है कि बीते मंगलवार से अभी तक प्रदेश में कोरोना नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं, पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12759 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 420 पहुंच गया है.