देहरादून: उत्तराखंड में किसानों को बड़े स्तर पर बिना ब्याज के ऋण दिए जाने की तैयारी की जा रही है. शनिवार यानी आज त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के 25 हजार किसानों को बिना ब्याज 3 लाख रुपए का लोन देने जा रही है. सहकारिता किसान कल्याण योजना के ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के बन्नू स्कूल रेसकोर्स मैदान में किया जाएगा.
कार्यक्रम प्रदेश के 95 विकासखंड और 5 अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनपद देहरादून से वर्चुअल माध्यम से लोगों के साथ संवाद भी करेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों को कृषि, कृषि यंत्र, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन के लिए ऋण वितरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून में 173 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी साइंस सिटी, केंद्र और राज्य के बीच MoU
कार्यक्रम में प्रदेश की 200 बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों में कम्प्यूटराइजेशन हेतु हार्डवेयर भी वितरित किया जाएगा. गौरतलब है कि बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन हेतु लगभग 40 करोड़ का व्यय किया जाना है. जिसमें 25 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. मार्च 2021 तक प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा. उत्तराखंड देश का प्रथम ऐसा राज्य होगा, जहां प्रदेश की समस्त बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियां कम्प्यूटरीकृत होंगी.
डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून के चेयरमैन अमित शाह ने बताया कि कुल 1403 लाभार्थियों को 15.33 करोड़ रुपए ऋण वितरण किया जा रहा है. इसमें 120 लाभार्थियों को कृषि और कृषि व्यवसाय से जुड़े किसानों को 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.