देहरादून: उत्तराखंड में मेधावी छात्रों को लैपटॉप (laptop to meritorious students) बांटने से सरकार के वायदे को शिक्षा विभाग अब जल्द ही पूरा करेगा. शिक्षा विभाग छात्रों को लैपटॉप की रकम डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनसे खाते में ट्रांसफर करेगा. इससे पहले सरकार लैपटॉप देने पर विचार कर रही थी लेकिन हाल ही में कांग्रेस ने लैपटॉप खरीद के नाम पर गड़बड़ी के आरोप लगाकर सरकार को ऐसा करने से रोक दिया.
उत्तराखंड में मेधावी छात्रों को सरकार ₹40 हजार देकर अपने लैपटॉप को लेकर किए गए वादे को पूरा करने जा रही है. सरकार ने निर्णय लिया है कि वह 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप ना देकर सीधे डीबीटी से उनके खाते में रकम भेजेगी. इसके पीछे कई वजह मानी जा रही हैं. पहली तो यह है कि हाल ही में कांग्रेस ने लैपटॉप खरीद को लेकर सरकार पर आरोप लगाए थे और कुछ अधिकारियों को भी चिन्हित करने की बात कही थी.
दूसरा प्रदेश में चुनाव बेहद नजदीक हैं. ऐसे में लैपटॉप खरीद की प्रक्रिया को पूरा कर पाना सरकार के लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है. लिहाजा, सरकार अब सीधे रकम ट्रांसफर कर चुनाव से पहले छात्रों को लाभ देने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार पहले ही ₹50 लाख की व्यवस्था कर चुकी है.
पढ़ें- ETV भारत से बोले टीम मोदी के जोशीले सांसद तेजस्वी सूर्या, उत्तराखंड में युवा रचेंगे इतिहास
10वीं और 12वीं के टॉप 25-25 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने पर विचार चल रहा है. इसके लिए बोर्ड परीक्षा के टॉपर की सूची के आधार पर रकम दी जाएगी. महाविद्यालयों में भी छात्रों को टैबलेट देने पर सरकार काम कर रही है. इसको लेकर भी कांग्रेस सरकार के इरादे जाहिर कर चुकी है.