देहरादून: उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सविन बंसल को नैनीताल जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का दायित्व दिया गया है. वहीं, जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा को दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पीसीएस बीएस चलाल को अपर निदेशक प्रशिक्षण हल्द्वानी का प्रभार दिया गया. लेकिन वे मंडी परिषद के निदेशक बने रहेंगे. हल्द्वानी में निदेशक सेवायोजन जीवन सिंह नगन्याल को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. शहरी विकास निदेशालय देहरादून में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात पीसीएस अफसर अशोक कुमार पांडेय को अपर निदेशक बनाया गया है.
पढ़ें: NCRB ने राज्यवार अपराध का आंकड़ा किया जारी, सबसे कम क्राइम में चौथे पायदान पर उत्तराखंड
शासन ने संयुक्त निदेशक के पद पर पीसीएस अधिकारी कमलेश मेहता को तैनात किया है. मेहता को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद से हटा दिया है. सूचना आयोग के प्रभारी सचिव बंशी लाल राणा को अपर आयुक्त (प्रशासन) गढ़वाल मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी को गेल इंडिया लिमिटेड हरिद्वार के राजस्व अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा शैलेंद्र सिंह नेगी को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.