देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड शासन ने अलग-अलग जिलों में तैनात 11 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें पीसीएस अधिकारी विनोद कुमार को देहरादून का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. पीसीएस अधिकारी राकेश तिवारी को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से हटाकर उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर: पीसीएस अधिकारी उदय राज सिंह को अपर सचिव गन्ना चीनी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उदयराज सिंह के पास अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे ग्रामीण विकास निदेशक स्वजल मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रभारी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम की जिम्मेदारी पहले से ही मौजूद है. पीसीएस अधिकारी हरीश चंद्र कांडपाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास पहले से ही अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी भी है.
पढ़ें- दून के नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करता था संचालक, वॉर्डन गिरफ्तार
पीसीएस अधिकारी बंशीधर तिवारी से संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के अलावा उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उन्हें महानिदेशक विद्यालय शिक्षा और पदेन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान में तैनात किया गया है. पीसीएस अधिकारी दीप्ति सिंह को श्रम आयुक्त हल्द्वानी से हटाकर अपर सचिव विद्यालय शिक्षा शासन में भेजा गया है.
पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों का खुलासा, संचालक करता था बलात्कार
पीसीएस अधिकारी जय भारत सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार से हटाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उधम सिंह नगर भेजा गया है. पीसीएस अधिकारी जगदीशचंद्र कांडपाल से अपर जिलाधिकारी प्रशासन उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी को हटाकर उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है. कौस्तुभ मिश्र को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर भेजा गया है.
पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती को उप मेला अधिकारी कुंभ मेला से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार पर तैनात किया गया है. पीसीएस अधिकारी राकेश तिवारी को उधम सिंह नगर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. पीसीएस अधिकारी विनोद कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाया गया है. पीसीएस अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है.