देहरादून: प्रदेश में चल रही अटल आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 6 लाख से अधिक बार लाभार्थी मुफ्त उपचार सुविधा का लाभ ले चुके हैं. इस सब में प्रदेश सरकार की 10 अरब से अधिक की धनराशि खर्च (10 billion rupees spent on Ayushman Yojana) हो चुकी है. उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना एक वरदान के रूप में साबित हुई है, बड़ी संख्या में मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से संचालित अटल आयुष्मान योजना को अभी चार साल ही हुए हैं, इन चार सालों में जन कल्याण की इस योजना की प्रगति उत्साहित करने वाली है. प्रदेश भर में अभी तक 48.82 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं.
कुमाऊं मंडल में अटल आयुष्मान योजना के आंकड़े
- अल्मोड़ा जिले में 13139 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 21,24,37,330 रुपए व्यय किये.
- बागेश्वर जिले में 5979 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. जिसके लिए राज्य सरकार का 8,38,61,194 रुपए खर्च किये.
- चंपावत जिले में 7146 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 12,06,66,206 रुपए व्यय किये.
- नैनीताल जिले में 51944 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 68,89,18,652 रुपए व्यय किये.
- पिथौरागढ़ जिले में 15920 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 17,18,20,595 रुपए व्यय किये.
- उधमसिंह नगर जिले में 87418 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 1,40,08,81,552 रुपए किये.
गढ़वाल मंडल में अटल आयुष्मान योजना के आंकड़े
- पौड़ी गढ़वाल जिले में 50602 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 82,51,66,285 रुपए व्यय किये.
- रुद्रप्रयाग जिले में 10980 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 21,55,09,524 रुपए व्यय किये.
- टिहरी जिले में 36281 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 67,30,14,567 रुपए व्यय किये.
- उत्तरकाशी जिले में 19428 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 36,71,15,546 रुपए व्यय किये.
- देहरादून जिले में 178755 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 3,30,83,50,958 रुपए व्यय किये.
- हरिद्वार जिले में 104533 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 2,20,41,00,615 रुपए व्यय किये.
- चमोली जिले में 19220 लाभार्थियों ने अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से उपचार कराया. इसके लिए राज्य सरकार ने 32,34,19,595 रुपए व्यय किये.