ETV Bharat / state

CORONA: टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटी सरकार

कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड शासन राज्य में टीकाकरण कराने का खाका तैयार करने में जुट गया है. बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया था कि अक्तूबर के अंत तक टीकाकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा.

उत्तराखंड शासन
कोरोना टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटा उत्तराखंड शासन
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:54 PM IST

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को पत्र भेजकर कोरोना के टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उत्तराखंड सरकार को पत्र मिलने के बाद से ही शासन राज्य में टीकाकरण कराने का खाका तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए शासन मुख्य रूप से इक्विपमेंट, स्टाफ और लॉजिस्टिक पर ध्यान दे रहा है. क्योंकि टीकाकरण लार्ज स्केल पर चलाया जाएगा, जिसमें व्यवस्थित इक्विपमेंट के साथ ही भारी संख्या में ट्रेंड स्टाफ की जरूरत होगी.

गौर हो कि देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया था कि अक्तूबर के अंत तक टीकाकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही जुलाई 2021 के अंत तक करीब 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था हो जाएगी. लिहाजा इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को पत्र भेजकर टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे.

कोरोना टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटा उत्तराखंड शासन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आगामी जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ वैक्सीन की तैयारी की बात कही थी. इसी क्रम में भारत सरकार ने सभी राज्यों को एक पत्र जारी कर टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे. जिसे लेकर उत्तराखंड शासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, इस सिलसिले में एक दौर की मीटिंग भी हो चुकी है. मीटिंग के दौरान कई तथ्य सामने निकल कर आए हैं. इस सिलसिले में जिला स्तर जानकारियां मंगाई गई है कि अभी इक्विपमेंट की मौजूदा स्थिति क्या है.

इसके साथ ही इस पूरे टीकाकरण के काम में एक ज्यादा स्टाफ की जरूरत पड़ेगी और तय समय के भीतर इन सभी स्टाफ को ट्रेंड करना पड़ेगा. यह नहीं टीकाकरण से संबंधित लॉजिस्टिक पर भी ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से अभी तक किस-किस को अभी तक वैक्सीन दिया जा चुका है, उसका डाटा एकत्र करना होगा. हालांकि इसके लिए भारत सरकार एक सॉफ्टवेयर भी बनाएगी. इसेक साथ ही अमित नेगी ने बताया कि भविष्य में टीकाकरण को लेकर भारत सरकार जो गाइडलाइन देगा, उसी के अनुरूप काम किया जाएगा.

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को पत्र भेजकर कोरोना के टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उत्तराखंड सरकार को पत्र मिलने के बाद से ही शासन राज्य में टीकाकरण कराने का खाका तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए शासन मुख्य रूप से इक्विपमेंट, स्टाफ और लॉजिस्टिक पर ध्यान दे रहा है. क्योंकि टीकाकरण लार्ज स्केल पर चलाया जाएगा, जिसमें व्यवस्थित इक्विपमेंट के साथ ही भारी संख्या में ट्रेंड स्टाफ की जरूरत होगी.

गौर हो कि देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया था कि अक्तूबर के अंत तक टीकाकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही जुलाई 2021 के अंत तक करीब 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था हो जाएगी. लिहाजा इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को पत्र भेजकर टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे.

कोरोना टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटा उत्तराखंड शासन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आगामी जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ वैक्सीन की तैयारी की बात कही थी. इसी क्रम में भारत सरकार ने सभी राज्यों को एक पत्र जारी कर टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे. जिसे लेकर उत्तराखंड शासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, इस सिलसिले में एक दौर की मीटिंग भी हो चुकी है. मीटिंग के दौरान कई तथ्य सामने निकल कर आए हैं. इस सिलसिले में जिला स्तर जानकारियां मंगाई गई है कि अभी इक्विपमेंट की मौजूदा स्थिति क्या है.

इसके साथ ही इस पूरे टीकाकरण के काम में एक ज्यादा स्टाफ की जरूरत पड़ेगी और तय समय के भीतर इन सभी स्टाफ को ट्रेंड करना पड़ेगा. यह नहीं टीकाकरण से संबंधित लॉजिस्टिक पर भी ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से अभी तक किस-किस को अभी तक वैक्सीन दिया जा चुका है, उसका डाटा एकत्र करना होगा. हालांकि इसके लिए भारत सरकार एक सॉफ्टवेयर भी बनाएगी. इसेक साथ ही अमित नेगी ने बताया कि भविष्य में टीकाकरण को लेकर भारत सरकार जो गाइडलाइन देगा, उसी के अनुरूप काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.